छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में एक किसान से पैसे लेने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि खरीदी प्रभारी और मंडी प्रबंधन धान बेचने आने वाले हर किसान से अवैध रूप से पैसे वसूल रहे हैं. साथ ही मानक वजन से ज्यादा धान ले रहे हैं. आरोप है कि हर किसान इससे पीड़ित है.
पानी सिर से ऊपर चले जाने के बाद, मंडी प्रबंधक के मनमाने रवैये से परेशान किसानों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की. कलेक्टर के निर्देश पर रामानुजगंज तहसीलदार अपनी राजस्व टीम के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे और निरीक्षण के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
जिले का सबसे चर्चित धान खरीदी केंद्र भंवरमाल का शुरू से ही विवादों से गहरा नाता रहा है. धान खरीदी केंद्र भंवरमाल हमेशा अपनी गतिविधियों के चलते सुर्खियों में रहता है. सुर्खियों में रहने का यही सिलसिला इस साल भी जारी है. किसानों से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंडी में मौजूद कर्मचारियों द्वारा किसानों से पैसे लेने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद अधिकारी जांच कराकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर सें धान खरीदी शुरू हुई. राज्य में 14 नवंबर से अब तक 29.22 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है. 6.15 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है. इन किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 6727 करोड़ 93 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी.