scorecardresearch
 

'बसव राजू का एनकाउंटर नक्सलियों के नेटवर्क पर भारी चोट', बोले छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी नीति साफ है कि नक्सलवाद को जड़ से खत्म करना है. ऐसे टॉप कमांडरों के सफाए से निश्चित तौर पर नक्सल के नेटवर्क को बहुत बड़ा झटका लगा है. हम लगातार अभियान तेज कर रहे हैं, और ये सिर्फ शुरुआत है.

Advertisement
X
एक करोड़ का इनामी नक्सली बसवराजू एनकाउंटर में ढेर हो गया (फाइल फोटो)
एक करोड़ का इनामी नक्सली बसवराजू एनकाउंटर में ढेर हो गया (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. इस ऑपरेशन में 27 नक्सली ढेर किए गए, जिनमें एक करोड़ का इनामी नक्सली बसव राजू भी शामिल है. बसव राजू की मौत को सुरक्षाबलों की एक अहम रणनीतिक जीत माना जा रहा है, क्योंकि वह सिर्फ एक आम नक्सली नहीं था, बल्कि पूरे नक्सल नेटवर्क का मास्टरमाइंड था. बसव राजू के एनकाउंटर को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी नीति साफ है- नक्सलवाद को जड़ से खत्म करना है.

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि ये बहुत बड़ी सफलता है. बसव राजू नक्सलियों का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड था, उस पर एक करोड़ रुपए का इनाम था. पिछले तीन दिन से सुरक्षाबलों ने सघन छापेमारी अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप ये सफलता मिली. उन्होंने कहा कि मैं हमारे जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं. उनका आत्मबल, साहस और समर्पण अद्भुत है.

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी नीति साफ है कि नक्सलवाद को जड़ से खत्म करना है. ऐसे टॉप कमांडरों के सफाए से निश्चित तौर पर नक्सल के नेटवर्क को बहुत बड़ा झटका लगा है. हम लगातार अभियान तेज कर रहे हैं, और ये सिर्फ शुरुआत है.

उन्होंने कहा कि हम 2026 तक नक्सलवाद खत्म कर देंगे, हम हर कदम पर उसी लक्ष्य की ओर बढ़ा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाएं. राज्य सरकार, केंद्र सरकार और हमारे सुरक्षाबल पूरी ताकत से इस काम में जुटे हैं. हम विकास भी ला रहे हैं और डर का अंत भी कर रहे हैं.

Advertisement

बसव राजू के एनकाउंटर को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि अब माहौल बदल रहा है. लोग विकास चाहते हैं, शांति चाहते हैं. लोग अब सरकार के साथ खड़े हो रहे हैं और नक्सलियों से मुंह मोड़ रहे हैं, यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. साथ ही कहा कि हमारी रणनीति स्पष्ट है, जो भी हिंसा का रास्ता अपनाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. लेकिन जो मुख्यधारा में आना चाहता है, सरकार उसका स्वागत करेगी. हम बंदूक छोड़ने वालों को पुनर्वास और नई ज़िंदगी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement