scorecardresearch
 

BJP सांसद ने सीएम भूपेश बघेल को भेजी राखी, कहा- पूरा करें शराबबंदी का वादा

बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने भूपेश बघेल से कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान आपने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा किया था. अब आप अपने इस वादा को पूरा कीजिए.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद सरोज पांडेय (फोटो- PTI)
बीजेपी सांसद सरोज पांडेय (फोटो- PTI)

  • लाखों बहनों के साथ कर रही हूं उपहार का इंतजारः सरोज पांडेय
  • 3 अगस्त को भारत समेत दुनियाभर में मनाया जाएगा रक्षाबंधन

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खत लिखकर नसीहत दी है और वादा याद दिलाया है. उन्होंने खत में कहा कि सीएम बघेल राजधर्म निभाते हुए जनता से किए वादे को पूरा करें और इस रक्षाबंधन पर राज्य में पूरी तरह से शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाएं.

बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने भूपेश बघेल से कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान आपने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा किया था. अब आप अपने इस वादा को पूरा कीजिए. सरोज पांडेय ने कहा, 'उम्मीद है कि सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों से किया गया पूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा कर राजधर्म का पालन करेंगे.

Advertisement

बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने खत के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षाबंधन की राखी और रोली भी भेजी है. सरोज पांडेय ने अपने पत्र के अंत में लिखा कि छत्तीसगढ़ की लाखों बहनों के साथ अपने उपहार का इंतजार कर रही हूं. आपको बता दें कि रक्षाबंधन का त्यौहार तीन अगस्त को भारत समेत दुनियाभर में मनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें----आंध्र प्रदेशः 75% दाम बढ़ाने के बाद अब 13 फीसदी कम की गईं शराब की दुकानें

बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने यह खत उस समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा है, जब भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है. छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 12 लाख के पार पहुंच चुका है, जिनमें से 28 हजार 730 से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा 7 लाख 53 हजार से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं और इनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें----राजस्थानः MLA बोले- शराब पीने से गले से साफ हो जाएगा कोरोना, दुकानें खोलें गहलोत

Advertisement
Advertisement