scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ चुनाव: बस्तर से कांग्रेस के लकेश्वर बघेल की बड़ी जीत

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान हुआ था. पहले चरण के लिए 12 नवंबर (18 सीटें), दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर (72 सीटों) पर मतदान हुआ. इस बार राज्य में कुल 74.17 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement
X
बस्तर विधानसभा चुनाव
बस्तर विधानसभा चुनाव

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यहां कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाके की बहुचर्चित बस्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लकेश्वर बघेल को जीत मिली है.

देश के सबसे बड़े नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बक्सर की गिनती होती है. इस सीट पर बीजेपी की तरफ सुभाऊ कश्यप, जनता कांग्रेस (जोगी) की तरफ से सोनसाय कश्यप और कांग्रेस की ओर से लकेश्वर बघेल चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस के लकेश्वर बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के डॉ. सुभाऊ कश्यप को 33471 मतों के भारी अंतर से हराया.

इससे पहले भी ये सीट कांग्रेस के पास थी हालांकि, उससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने भी इस सीट पर जीत का परचम लहराया था.

2013, एसटी सीट

Advertisement

बघेल लाकेश्वर, कांग्रेस, कुल वोट मिले 57942

सुभाऊ कश्यप, बीजेपी, कुल वोट मिले 38774

2008, एसटी सीट

सुभाऊ कश्यप, बीजेपी, कुल वोट मिले 39991

लाकेश्वर बगेल, कांग्रेस, कुल वोट मिले 38790

छत्तीसगढ़ के बारे में...

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.

2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

''To get latest update about Chhattisgarh elections SMS CG to 52424 from your mobile. Standard  SMS Charges Applicable.''

Advertisement
Advertisement