scorecardresearch
 

जंगल में गश्त पर निकले जवानों को मिला भारी तादाद में हथियार

जवानों ने भारी तादाद में असला-बारूद खोज निकाला है. माना जा रहा है कि माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. 

Advertisement
X
जंगल में छिपाए गए थे हथियार
जंगल में छिपाए गए थे हथियार

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के मन्हाकाल के जंगल में रूटीन गश्त के दौरान बीएसएफ के जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जवानों ने जंगल के भीतर से नक्सलियों द्वारा छुपाए गए हथियार और गोलाबारूद के जखीरे को खोज निकला है. जवानों ने भारी तादाद में असला-बारूद खोज निकाला है. माना जा रहा है कि माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.  

जंगल में छिपाए गए थे हथियार

नक्सली जंगलों के भीतर कई हिस्सों में बारूदी सुरंग, डेटोनेटर, कारतूस, रायफल, हैंड ग्रेनेड जैसे घातक हथियारों को सुरक्षित ठिकाने में रखते हैं, जिसे वक्त पड़ने पर इन हथियारों को वो अपने दलम को सौंप देते हैं.

सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी

बीएसएफ के जवान नक्सल मूवमेंट की सूचना के आधार पर कांकेर क्षेत्र के जंगल में तलाशी के लिए निकले थे. जवानों को यहां से भारी मात्रा में पिस्तौल, बम, डेटोनेटर सहित अन्य लैंड माइंस बिछाने के काम आने वाले सामग्री मिले हैं. इसके अलावा 51 मिमी मोर्टार, यूबीजीएल ग्रेनेड, देसी पिस्तौल, ग्रेनेड,  इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के अलावा कई अलग-अलग प्रकार की गोलियां भी बरामद की गई हैं. फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान तेज कर दिया है.

Advertisement
Advertisement