कानून व्यवस्था का सवाल हर सरकार के सामने अहम होता है, क्योंकि भलेही सियासी उंगलियां एक दूसरे के खिलाफ उठती रहें, लेकिन सवाल उस प्रशासन पर जरूर उठेगा जहां पर किसी त्यौहार से पहले कुछ भी तैयारी नहीं की जाती. किसी भई शहर में दंगा जब होता है तो उसके पीछे का मकसद और संरचना-सियासत क्या होती है, यह सवाल जरुर उठता है. बिहार से देखें ये रिपोर्ट.