बिहार के छपरा में मारुति मानस मंदिर परिसर में चल रहे श्री हनुमान जयंती समारोह में दौरान एक दर्दनाक घटना हो गई. यहां प्रवचन के दौरान मंदिर के मुख्य सचिव और रिटायर्ड प्रोफेसर रणंजय सिंह को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. हनुमान जयंती कार्यक्रम में शनिवार की संध्या अयोध्या से पधारे सन्त रत्नेश्वर जी का प्रवचन चल रहा था. उनके प्रवचन समाप्ति के बाद लगभग 7 बजे रणंजय सिंह मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और वह मंच पर ही गिर गए.