बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हर दिन हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. विधानसभा में माइक तोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक लखींद्र पासवान को सदन की कार्यवाही से दो दिन के लिए निलंबित किया गया तो विपक्षी विधायक धरने पर बैठ गए थे. इस दौरान लड्डू पर लड़ाई अब अपशब्दों पर आ गई है.
सत्ताधारी महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने ट्वीट कर बीजेपी की तुलना डॉगी से कर दी तो अब एक विधायक ने और आगे जाकर विपक्षी पार्टी को लेबरा डॉग बता दिया है. दरअसल गुरुवार को सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए आरजेडी विधायक वीरेंद्र विधानसभा पहुंचे.
आरजेडी विधायक वीरेंद्र से उनकी पार्टी की ओर से बीजेपी को लेकर किए गए ट्वीट के संबंध में सवाल किया गया. इसके जवाब में आरजेडी विधायक ने कहा कि मुझे इस मामले की उतनी जानकारी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैं आज एक डॉक्टर के पास गया था. डॉक्टर ने मुझसे कहा कि लेबरा डॉग को घी का लड्डू नहीं पचता. विधायक वीरेंद्र ने कहा कि अब कल डॉक्टर साहब के पास जाकर उनसे ये पूछेंगे.
बीजेपी ने किया पलटवार
आरजेडी के इस वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी के फायरब्रांड नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि आरजेडी वाले जबरदस्ती मेरे मुंह में लड्डू ठूंस रहे थे. उन्होंने कहा कि गुस्से में लड्डू फेंक दिया था. आरजेडी के वार पर पलटवार करते हुए हरिभूषण ने कहा कि अगर आरजेडी अब बीजेपी की तुलना डॉगी से कर रही है तो वे भी जानते हैं कि ये सबसे अधिक वफादार होता है.
उन्होंने कहा कि ये चोर को देखकर ही भौंकता है. बीजेपी विधायक ने कहा कि समय आने दीजिए, सब पता चल जाएगा कि कौन क्या है. गौरतलब है कि पूरे विवाद की शुरुआत 14 मार्च को बिहार विधानसभा से हुई थी जब बीजेपी के विधायक लखींद्र पासवान ने सदन के अंदर माइक तोड़ दिया था. विधानसभा के स्पीकर ने इसके लिए लखींद्र को दो दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया था.
हरिभूषण ने उछाल दी थी लड्डू की थाली
विधानसभा स्पीकर के इस फैसले के विरोध में बीजेपी के विधायक धरने पर बैठ गए थे. इसी बीच बुधवार को आरजेडी के विधायक लड्डू बांटने लगे. आरजेडी विधायक लड्डू बांटते हुए बीजेपी विधायकों के पास भी पहुंच गए. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने लड्डू की थाली को हवा में उछाल दिया था. अब इसी को लेकर दोनों दलों में वार-पलटवार चल रहा है.