नए नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में बवाल मचा हुआ है. दिल्ली, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और असम और बिहार में विरोध प्रदर्शन जारी है. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से नए नागरिकता कानून के खिलाफ बंद का आह्वान किया गया है. बंद के दौरान बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं. वहीं, दरभंगा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. नवादा में बुंदेलखंड थाने पर जमकर पथराव हुआ.
बिहार में बंद के दौरान कई जगहों पर ट्रेनों को रोका गया है. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अररिया में एक ट्रेन रोक दी. दरभंगा और वैशाली में भी प्रदर्शनकारियों ने सड़क बंद कर दी. सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में बिहार पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
पटना में नए नागरिकता कानून के खिलाफ आरजेडी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया और टायर जलाए. वहीं, पटना में विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ की है. वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ दिए और हंगामा किया. इसके अलावा अररिया में आरजेडी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर जोगबनी से कटिहार जा रही एक ट्रेन को रोक दिया.
'काला कानून नहीं चलेगा, मैं भारतीय हूं.'
बिहार के हाजीपुर में आरजेडी कार्यकर्ता CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बंद समर्थकों ने हाजीपुर मुजफ्फरपुर NH-22 को भगवानपुर में जाम कर दिया. RJD कार्यकर्ता भैंसो के साथ नेशनल हाईवे पर आ गए. नेशनल हाई वे पर कई जगहों पर टायर जलाया गया है.
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
I am Hindu. I am Indian. I am against #CAA_NRC. #BiharBand #IndiaAgainstCAA_NRC pic.twitter.com/uwy8Jrzyvo
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 21, 2019
नए नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने कहा, 'कांग्रेस इस प्रदर्शन में सड़कों पर नहीं दिख रही है. पार्टी के बड़े नेता भी गायब दिख रहे हैं. पार्टी कम से कम इतना तो कर ही सकती है कि सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को उन मुख्यमंत्रियों के साथ खड़ा करे, जिन्होंने कहा है कि वे अपने राज्यों में एनआरसी लागू नहीं करेंगे, अन्यथा कांग्रेस के बयान का कोई मतलब नहीं है.'
कार्यकर्ताओं ने किया टायर जलाकर सड़क जाम
बेगूसराय में भी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर आरजेडी के बंद का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सुबह ही नेशनल हाईवे पर उतर गए और शहर के बस स्टैंड के निकट NH31 को जाम कर दिया. इसके अलावा बलिया के निकट एनएच 31 पर कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही एनएच 28 और एसएच 55 को भी लोगों ने जाम कर दिया . बंद की वजह से एनएच पर जहां वाहनों की लंबी कतार लग गई है, वहीं बस स्टैंड से कोई भी गाड़ी नहीं चल पा रही है, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कैमूर जिले के मोहनिया में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने रेल ट्रैक को जाम कर दिया. इस वजह से आसनसोल वाराणसी पैसेंजर खड़ी रह गई. महागठबंधन कार्यकर्ता मोहनिया चांदनी चौक से दर्जनों की संख्या में बैनर पोस्टर और हाथों में झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए पूरा शहर घूमते हुए रेलवे ट्रैक पर कूद पड़े.
CAA के खिलाफ जमकर नारेबाजी
रेलवे स्टेशन पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों ने जीआरपी और आरपीएफ ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने. आसनसोल वाराणसी पैसेंजर आते देखकर प्रदर्शनकारी दौड़ने लगे और ट्रेन के इंजन पर चढ़कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, जिससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया. काफी मशक्कत के बाद रेलवे पुलिस ने उन्हें आधे घंटे बाद रेलवे ट्रैक से हटाया.
जहानाबाद में एनआरसी और नए नागरिकता कानून के खिलाफ आरजेडी समर्थकों ने जहानाबाद स्टेशन पर पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस और पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को रोककर ट्रैक पर आगजनी की. वहीं, एनएच-110 और एनएच-83 को भी जाम कर दिया.
इससे पहले एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार शाम को आरजेडी ने सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाला.