scorecardresearch
 

महाबोधि देश के धनी मंदिरों में शुमार

तिरुपति, वैष्णो देवी और शिरडी के साईं बाबा मंदिर की गिनती देश के सबसे अधि‍क संपत्ति वाले मंदिरों में की जाती है. सबसे धनी मंदिरों की इस सूची में अब बिहार के बोधगया स्थित बौद्ध तीर्थस्थल महाबोधि मंदिर का नाम भी जुड़ गया है. बताया जाता है कि साल 2013-14 में मंदिर की कुल आय 100 करोड़ रुपये से अधि‍क रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

तिरुपति, वैष्णो देवी और शिरडी के साईं बाबा मंदिर की गिनती देश के सबसे अधि‍क संपत्ति वाले मंदिरों में की जाती है. सबसे धनी मंदिरों की इस सूची में अब बिहार के बोधगया स्थित बौद्ध तीर्थस्थल महाबोधि मंदिर का नाम भी जुड़ गया है. बताया जाता है कि साल 2013-14 में मंदिर की कुल आय 100 करोड़ रुपये से अधि‍क रही है.

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 1,500 साल पुराने महाबोधि मंदिर की आय 2013-14 में 106 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो आज की तारीख में सबसे अधिक है.

महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि इस राशि‍ में दानपात्र से 4.19 करोड़ रुपये, भक्तों द्वारा अलग से दिए गए दान से 4.7 करोड़ रुपये और फोटोग्राफी, ध्यान-कर्म व अन्य सेवाओं के शुल्क से 2.2 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.

इसके अलावा मंदिर को बैंक के ब्याज से भी 38 लाख रुपये की कमाई हुई है.

Advertisement
Advertisement