बिहार के सहरसा में गुप्त सूचना के आधार पर नकली और अवैध खाद बनाने वाले गोदाम में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध और नकली खाद बरामद किया है. इसके साथ ही खाद बनाने वाले उपकरण को भी पुलिस ने जब्त किया है.
छापेमारी सदर थाना क्षेत्र के साहपुर रोड के पास स्थित निजी और अवैध खाद गोदाम में की गई है. पुलिस के छापे के बाद मौके से कारोबारी फरार हो गया. छापेमारी कर रहे थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पशुपालन कॉलोनी के पास साहपुर रोड में अवैध और नकली खाद बनाया जा रहा है.
पुलिस फोर्स के साथ सूचना का सत्यापन करते हुए भारी मात्रा में नकली खाद और खाद बनाने के उपकरण को बरामद किया गया है. कुछ बैग जिसमें नकली खाद की पैकिंग होनी थी उसे भी बरामद किया गया है.
इस कार्रवाई की सूचना जिला कृषि पदाधिकारी को दी गई है, अब कृषि विभाग की तरह से भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी के दौरान मौके पर पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोदाम में खाद उपलब्ध है.
इसकी जांच करने पहुंचे तो पता चला यह अवैध दुकान है, यहां जो भी खाद है वो अवैध खाद है जिसकी जांच की जा रही है जिसके बाद करवाई की जाएगी. यहां खुला बोरा और पैक करने की मशीन भी है, जिससे ऐसा लग रहा है कि मिलावटी उर्वरक बनाया जा रहा था.
उन्होंने कहा कि विभागीय करवाई के तहत इस पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल छापेमारी में गोदाम में बरामद भारी मात्रा में अवैध नकली खाद की कितनी मात्रा है इसका पता लगाया जा रहा है.