सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो व्यक्ति हथियार लहराते हुए किसी को धमकाते नजर आ रहे हैं. वीडियो बिहार के छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में दो लोग हाथों में हथियार लेकर लहराते नजर आ रहे हैं.
दोनों दबंग किस को चुनौती दे रहे हैं और धमका रहे हैं यह बात इस वीडियो में स्पष्ट नहीं दिख रहा है. वीडियो में दोनों में से एक के हाथ में हथियार के साथ-साथ एक पिस्टल भी नजर आ रही है जिससे वह लहरा कर पूरे गांव में घूम रहा है.
ये भी पढ़ें- सचिन पायलट बोले- मैं सौ बार कह चुका हूं कि बीजेपी ज्वॉइन नहीं कर रहा हूं
दोनों पूरे गांव में घूमकर जब दहशत का माहौल फैला रहे थे तो इस दौरान किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि इन दोनों को रोके. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो की जानकारी छपरा के एसपी को मिली तो उन्होंने इस को लेकर जांच के आदेश दिए हैं और दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें- पायलट आज नहीं करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, पहले समर्थकों से कर सकते हैं बात
बताया जा रहा है कि इन दोनों का गांव के लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद आवेश में आकर इन दोनों ने धारदार हथियार निकाला और फिर सब को धमकाने लगे.