scorecardresearch
 

कोटा मामला: बीजेपी विधायक के दो बॉडीगार्ड भी सस्पेंड, MLA और डीएम पर कार्रवाई की मांग

नवादा के एसडीओ, विधानसभा सचिवालय के ड्राइवर के साथ-साथ गुरुवार को विधायक के दो बॉडीगार्ड भी सस्पेंड कर दिए गए हैं. अब सबका सवाल यही है कि विधायक और नवादा के डीएम पर कब कार्रवाई होगी.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक अनिल सिंह (फाइल फोटो)
बीजेपी विधायक अनिल सिंह (फाइल फोटो)

  • बीजेपी एमएलए के कोटा से बेटी को लाने मामले में 4 कर्मी सस्पेंड
  • एसडीओ, ड्राइवर के बाद बीजेपी विधायक के दो बॉडीगार्ड निलंबित

कोरोना लॉकडाउन के बीच बिहार के नवादा जिले के हिसुआ के बीजेपी विधायक अनिल सिंह के कोटा जाकर बेटी को लाने की वजह से अबतक चार कर्मियों पर गाज गिर चुकी है. नवादा के एसडीओ, विधानसभा सचिवालय के ड्राइवर के साथ-साथ गुरुवार को विधायक के दो बॉडीगार्ड भी सस्पेंड कर दिए गए हैं. अब सबका सवाल यही है कि विधायक और नवादा के डीएम पर कब कार्रवाई होगी.

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भोजपुरी में ट्वीट कर कहा है, इ कहां के इंसाफ बा, छलनी के दोष सूपा के दियाई, गजबे राज चलता. एमएलए गईले कोटा, पास देहले कलक्टर के आदेश पर एसडीओ, अब पोल खुलल ता गाज गिरल ड्राइवर पर.

Advertisement

ravri-devi_042320083243.jpgराबड़ी देवी का ट्वीट

एक बेटी को कोटा से लाने में चार लोग सस्पेंड हो गए, लेकिन विधायक अनिल सिंह पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. हिसुआ के बीजेपी विधायक अनिल सिंह सतारूढ दल के सचेतक भी हैं वो अपने सभी पद पर है. नवादा के कलेक्टर ने एसडीओ को मौखिक आदेश दिया कि वो विधायक को कोटा जाने के लिए पास निर्गत कर दे, लेकिन कलेक्टर को कुछ नहीं हुआ. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने कलेक्टर पर भी कार्रवाई की मांग की है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अब नवादा के एसपी ने विधायक अनिल सिंह के दो बॉडीगार्ड को सस्पेंड कर दिया. विभाग ने बिना जानकारी दिए बिहार से बाहर जाने की वजह से इन्हें सस्पेंड किया है. हालांकि, पहले जब इनसे पूछताछ हुई तो ये कोटा जाने की बात से मुकर गए थे, लेकिन जांच के बाद सामने आया कि विधायक के साथ ये बॉडीगार्ड भी कोटा गए थे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सवाल यही उठ रहा है कि सभी छोटे कर्मचारियों पर तो गाज गिर गई, लेकिन जिनके आदेश पर ये सब हुआ उनको कुछ नहीं हुआ. कलेक्टर के कहने पर एसडीओ को पास कैसे नहीं देते और अगर विधायक कह रहे हैं, तो चालक कैसे मना कर सकता है, बॉडीगार्ड कैसे मना कर सकता है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement