scorecardresearch
 

RJD के स्थापना दिवस पर पोस्टर वॉर, JDU का तेजस्वी की 24 संपत्तियों के खुलासे का दावा

जेडीयू के इस पोस्टर में दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी यादव का यहां नया नामकरण करके फेलस्वी जादव किया गया. यही नहीं, इस पोस्टर में राष्ट्रीय जनता दल का भी नया नामकरण करते हुए उसे 'राष्ट्रीय जालसाज दल' बताया गया है.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

  • जेडीयू ने तेजस्वी के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया है
  • तेजस्वी की कथित 24 संपत्ति का खुलासा किया गया है

5 जुलाई को आरजेडी का 24वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर जेडीयू ने एक बार फिर से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला है. आरजेडी के 24वें स्थापना दिवस के मौके पर जेडीयू ने तेजस्वी के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया है और आरजेडी के स्थापना के 24 साल में तेजस्वी के द्वारा कथित तौर पर अर्जित की गई 24 संपत्तियों के खुलासे का दावा किया है.

भारत बना सकता है TikTok जैसे ऐप, लेकिन बिजनेस मॉडल बड़ी चुनौतीः नीलेकणि

जेडीयू के इस पोस्टर में दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी यादव का यहां नया नामकरण करके 'फेलस्वी' जादव किया गया. यही नहीं, इस पोस्टर में राष्ट्रीय जनता दल का भी नया नामकरण करते हुए उसे 'राष्ट्रीय जालसाज दल' बताया गया है. पोस्टर के एक हिस्से में लिखा गया है कि धन कुबेर फेलस्वी के 24 संपत्ति का उद्भेदन तो अभी झांकी है, फिल्म अभी बाकी है.

Advertisement

img-20200704-wa0056-1_070520055048.jpg

गुर्गों के साथ इनोवा से फरार हुआ था विकास दुबे, पूरे परिवार के फोन साथ ले गया

तेजस्वी की कथित 24 संपत्तियों के खुलासे का दावा

जेडीयू के इस पोस्टर में दिखाया गया है कि किस तरीके से कथित तौर पर तेजस्वी यादव ने पटना के दानापुर, पटना, दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, गोपालगंज के फुलवरिया आदि जगहों पर कितनी जमीन अवैध तरीके से अर्जित की है. कुल मिलाकर इस पोस्टर में तेजस्वी की कथित 24 संपत्ति के खुलासे का दावा किया गया है.

Advertisement
Advertisement