scorecardresearch
 

नीतीश सरकार में मंत्री विनोद सिंह को ब्रेन हेमरेज, कोरोना से भी हो चुके हैं संक्रमित

विनोद कुमार सिंह को पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नीतीश कैबिनेट में मंत्री विनोद कुमार सिंह पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित भी हुए थे और अब उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया है.

Advertisement
X
बिहार सरकार में मंत्री विनोद कुमार सिंह (फाइल फोटो)
बिहार सरकार में मंत्री विनोद कुमार सिंह (फाइल फोटो)

  • बिहार में मंत्री विनोद सिंह को ब्रेन हेमरेज
  • पटना के अस्पताल में कराया गया भर्ती

बिहार सरकार में मंत्री विनोद कुमार सिंह को ब्रेन हेमरेज हो गया है. उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नीतीश कैबिनेट में मंत्री विनोद कुमार सिंह पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित भी हुए थे और अब उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया है.

विनोद कुमार सिंह कटिहार के प्राणपुर से विधायक हैं. वह नीतीश सरकार में मंत्री हैं. विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी 28 जून को कोरोना संक्रमित पाई गए थे. कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने के बाद विनोद कुमार सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना पॉजिटिव होने पर मेदांता अस्पताल में थे भर्ती

Advertisement

विनोद कुमार सिंह बीजेपी के कोटे से मंत्री हैं. बता दें कि बिहार में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. नेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. बीते दिनों कोरोन के चलते बीजेपी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह, आरजेडी नेता राजकिशोर यादव की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- राहुल के ट्वीट पर बोले रविशंकर- डेटा को हथियार बनाते रंगे हाथ पकड़े गए, हमपर सवाल उठा रहे

वहीं, यूपी के मंत्री चेतन चौहान का भी रविवार को निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम के अस्पताल में आखिरी सांस ली. चेतन चौहान का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

चेतन चौहान कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे. एक दिन पहले ही उनकी तबीयत और बिगड़ गई थी. उनकी किडनी फेल हो गई थी. जिसके कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. जुलाई के महीने में ही चेतन चौहान की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

Advertisement
Advertisement