scorecardresearch
 

बिहार में 48 क्विंटल विस्फोटक बरामद

बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार तड़के 48 क्‍िंवटल विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) बरामद किया है.

Advertisement
X

बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार तड़के 48 क्‍िंवटल विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) बरामद किया है.

इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. रोहतास के पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डेहरी के गोपीबिगहा क्षेत्र में विस्फोटकों का बड़ा खेप आने वाला है.

इसी सूचना के अधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रैक्टर पर 96 बोरों में रखे करीब 48 क्‍िंवटल विस्फोटक बरामद किया.

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. वर्मन के मुताबिक पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उक्त विस्फोटक अवैध खनन के लिए इस्तेमाल किया जाना था या इसे नक्सलियों के पास पहुंचाया जाना था.

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विस्फोटक कहां से लाया गया था.

Advertisement
Advertisement