scorecardresearch
 

बिहार पर्यटन ने शुरू किया लक्जरी वाहन 'कारवां'

बिहार पर्यटन विभाग ने रविवार को राज्य में पर्यटक सुविधा के तहत अत्याधुनिक विशेषताओं से लैस विशेष वाहन ‘कारवां वंडर ऑन द व्हील’ की शुरुआत की.

Advertisement
X

बिहार पर्यटन विभाग ने रविवार को राज्य में पर्यटक सुविधा के तहत अत्याधुनिक विशेषताओं से लैस विशेष वाहन ‘कारवां वंडर ऑन द व्हील’ की शुरुआत की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्ट्रा लक्जरी वैन ‘कारवां’ वाहन सेवा का शुभारंभ पटना में अणे मार्ग स्थित अपने आवास से किया. 7 सीटों वाले इस वाहन में एलसीडी टीवी, सैटेलाइट टीवी, जीपीआरएस नेविगेशन सिस्टम, वॉशरूम, पेंट्री, कॉफी मेकर, माइक्रो वेव आदि सुविधाएं उलब्ध हैं.

आम पर्यटकों के लिए यह वाहन प्रति किलोमीटर 30 रुपये के शुल्क पर न्यूनतम 250 किलोमीटर की दूरी के भ्रमण के लिए उपलब्ध होगा. एक वाहन में सोफा, बिछावन की सुविधाएं उपलब्ध हैं और दो वयस्क और दो बच्चे यात्रा कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं इस विशेष पर्यटक वाहन में सवार होकर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन शहर नालंदा के राजगीर के लिए रवाना हुए. उनके साथ पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी विशेष वाहन का लुत्फ उठाया.

Advertisement

बिहार में पर्यटकीय सुविधाओं के कारण देश और विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढोतरी हुई है. 2012 में करीब 2 करोड़ विदेशी और भारतीय मेहमानों ने बिहार के पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया.

Advertisement
Advertisement