अक्सर लोग महंगी शादियों को शानो-शौकत की बात समझते हैं. अगर दूल्हा और दुल्हन ऊंचे अफसर हों तो बिना दिखावे के शहनाई बजना मानो मुमकिन ही ना हो. लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अफसर जोड़े ने नई मिसाल कायम की है.
सादगी जिसने जीता दिल..
गोपालगंज जेल के अधीक्षक संदीप कुमार और शेखपुरा जेल की सुपरिटेंडेंट ज्ञानीता हमेशा के लिए प्यार की बेड़ियों में कैद हुए, लेकिन बेहद सादगी भरे अंदाज में. शनिवार को ये जोड़ा मैरिज रजिस्ट्रार के दफ्तर पहुंचा और एक दूसरे को वरमाला पहनाकर ब्याह रचा लिया. इस मौके पर दोनों के घरवालों के अलावा चुनिंदा मेहमान ही मौजूद थे. कुल 21 लोगों को चाय पिलाकर ही ये शादी पूरी हो गई.
पूरा हुआ बचपन का सपना
संदीप और ज्ञानीता ने बिहार प्रशासनिक सेवा का इम्तिहान पास करने के बाद साथ ही ट्रेनिंग हासिल की थी. इसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और आखिर बात शादी तक पहुंच गई. संदीप के मुताबिक वो हमेशा सीधी-सादी शादी चाहते थे. ज्ञानीता भी बचपन से ऐसी शादी चाहती थीं जिसमें दहेज का नाम भी ना लिया जाए. आखिरकार इस जोड़े का ये ख्वाब पूरा हुआ है.