scorecardresearch
 

बिहार: सीवान में रेल हादसे में सात की मौत, 26 घायल

बिहार के सीवान जिले में उत्तर पूर्व रेल जोन अंतर्गत पंचरुखी थाना क्षेत्र के चाप ढाला के पास एक रेल क्रासिंग पर हावड़ा से काठगोदाम जा रही बाघ एक्सप्रेस (13019) से एक बस के टकराने के कारण सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि 26 अन्य घायल हो गये.

Advertisement
X

बिहार के सीवान जिले में उत्तर पूर्व रेल जोन अंतर्गत पंचरुखी थाना क्षेत्र के चाप ढाला के पास एक रेल क्रासिंग पर हावड़ा से काठगोदाम जा रही बाघ एक्सप्रेस (13019) से एक बस के टकराने के कारण सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि 26 अन्य घायल हो गये.

बनारस रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा- गोरखपुर रेलखंड पर दोपहर करीब तीन बजे फाटकयुक्त रेल क्रासिंग पर हावड़ा से काठगोदाम जा रही बाघ एक्सप्रेस से डीएवी इंजीनियरिंग कालेज की एक बस के टकरा जाने से सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि 27 अन्य घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

हादसे की जांच के आदेश दिए गए
रेल मंत्री सीपी जोशी ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं. रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक..एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. कुमार ने बताया कि मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की मदद दी जाएगी, जबकि घायलों के इलाज का खर्च रेलवे वहन करेगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीवान रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद नाराज विद्यार्थियों ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. विद्यार्थियों ने दुर्घटनाग्रस्त बस और वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी.

हादसे के बाद ट्रेन के यात्री डर के मारे बोगियों से निकलकर भाग गये. रेलवे ने राज्य सरकार सुरक्षा की मांग की है. कुमार ने बताया कि छपरा गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है. शहीद एक्सप्रेस अप-डाउन (4676 और 4674), लिच्छवी एक्सप्रेस (4006) और जनसेवा एक्सप्रेस (5209) को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में अधिकतर विद्यार्थी हैं. मृतकों की पहचान संगीत प्रिया, जाहिद अली, एजाज अली, नीरज कुमार, राजन तिवारी, आशा देवी के रूप में हुई, जबकि एक की पहचान नहीं हुई है. घायलों में सात की स्थिति गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था.

Advertisement

हेल्‍पलाइन नंबर
उत्तर पूर्व रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. छपरा का हेल्पलाइन नंबर 9771443983, सीवान का 9431451396, देवरिया (उत्तर प्रदेश) 7309897307 और वाराणसी का नंबर 0542-2226778 है. कुमार ने बताया कि रेलवे फंसे हुए यात्रियों की खाने पीने के इंतजाम के लिए व्यवस्था कर रहा है. यात्रियों से संपर्क कर उन्हें मदद दी जा रही है. रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने के प्रयास किये जा रहे हैं. रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.

Advertisement
Advertisement