बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर एक पुलिस वाहन को उड़ा दिया. इस घटना में इस घटना में अब तक पांच पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं जबकि छह पुलिससकर्मी घायल बताए जा रहे हैं.
इस बीच नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया गया है. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पुलिस महानिरीक्षक ए के सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद पुलिस ताड़चुआं जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी कि रास्ते में लगातार तीन बारूदी सुरंग विस्फोट हुए, जिससे बारूदी सुरंग रोधी वाहन उसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया.
इस घटना में घटनास्थल पर ही दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इसके बाद तीन पुलिसकर्मियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
घटना के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई लेकिन नक्सली भागने में कामयाब रहे. सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और तेज कर दिया गया है.
पुलिस के अनुसार इस अभियान में विशेष कार्य बल के जवानों को भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि घायल हुए जवानों का इलाज पटना और गया में कराया जा रहा है. मृतकों में एक अवर निरीक्षक रामजी राम शामिल है.