scorecardresearch
 

बिहार: 26 जिलों के SSP-SP सहित 63 IPS का तबादला

बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक और 11 अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक पद पर प्रोन्नति देते हुए 26 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित कुल 63 पुलिस अधिकारियों तबादला कर दिया.

Advertisement
X

बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक और 11 अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक पद पर प्रोन्नति देते हुए 26 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित कुल 63 पुलिस अधिकारियों तबादला कर दिया.

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक की कोटि में तीन- सुशील कुमार खोपडे, आर मल्लार विज्जी और पंकज कुमार दराद को प्रोन्नति दिए जाने के साथ पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात सात अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

उन्होंने बताया कि दरभंगा में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात सुधांशु कुमार का तबादला सारण के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर किया गया है. रवींद्र ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात 11 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है.

रवींद्र ने बताया कि इसके अतिरिक्त पटना, भागलपुर, भोजपुर, पूर्णिया, अरवल, कैमूर, गोपालगंज, वैशाली, मोतिहारी, खगडिया, सुपौल, मुजफ्फरपुर, गया, रोहतास, मुंगेर, बेगूसराय, नौगछिया, बगहा, लखीसराय, दरभंगा, बांका, सीवान, कटिहार, जमूई, जहानाबाद और शिवहर जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement