बिहार के दरभंगा जिले की एक न्यायालय ने एक पेट्रोल पंप लूटने और लूट के दौरान विरोध करने पर तीन लोगों की हत्या करने के एक मामले में मंगलवार को दो लोगों को फांसी की सजा सुनाई है.
दरभंगा के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद पांडेय ने मानीगाछी थाना क्षेत्र में हुए एक पेट्रोल पंप लूट और लूट के दौरान तीन लोगों की हत्या के आरोप में दो लोगों पप्पू बिहारी और राहुल यादव को दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाई. इसके अलावा 10-10 हजार का अर्थदंड की सजा भी दी है.
उल्लेखनीय है कि मेहरा गांव में 27 जुलाई, 2011 को एक पेट्रोल पंप में लूट की घटना के दौरान विरोध करने पर पंप मालिक अश्विनी चौधरी और उनके दो कर्मचारियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
इस घटना में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था. एक आरोपी अभी भी फरार है, जबकि एक आरोपी एक अपराधिक घटना में मारा गया. एक अन्य आरोपी पर किशोर न्यायालय में मामला चल रहा है.