प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनारॉक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 47 प्रतिशत घटकर 1.38 लाख इकाई रहने का अनुमान है.
फेसबुक के शेयरों में गिरावट की वजह अमेरिका की सरकार और 48 राज्यों की ओर से फेसबुक पर दायर किए गए मुकदमे हैं.
कोविड-19 की वैक्सीन आने की सुगबुगाहट जैसे-जैसे बढ़ रही है सोने की तेजी फीकी पड़ रही है. बीते तीन महीनों में सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 300 डॉलर से ज्यादा टूट गए.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 67 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को डिजिटल लाइफ प्रमाणपत्र जमा कराने के कई विकल्प उपलब्ध कराए हैं
सरकार की ओर से एलीटीसी नकद वाउचर योजना का लाभ निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी मिलेगा.
भारती एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने बुधवार को कहा कि दूरसंचार विभाग अगले साल जनवरी से मार्च के बीच स्पेक्ट्रम की नीलामी कर सकता है.
आरबीआइ के डिप्टी गवर्नर माइकल देबव्रत पात्रा ने यह आकांशा जाहिर की कि कोरोना महामारी के कारण उत्पादन का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने में कई साल लग सकते हैं.
पीएफआरडीए ग्राहकों को निश्चित रिटर्न लेने वाले उत्पाद पर काम कर रही है और साल के अंत तक इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है
बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कोविड-19 की दूसरी लहर का खतरा, अमेरिकी चुनाव को लेकर अनिश्चितता और डॉलर में मजबूती भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के मुख्य कारण थे.
सोने चांदी में आई ताजा गिरावट के तार डॉलर से जुड़े हैं. डॉलर में आई तेजी के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तीखी गिरावट देखने को मिली और इसी का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा.
एडीबी ने कहा कि 60 साल में यह पहला मौका होगा जब विकासशील एशिया की अर्थव्यवस्थाओं में गिरावट आएगी. वहीं, चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में नौ फीसद की गिरावट आएगी.