रतनगढ़ की शिल्पकला को देश के सामने लाने के उद्देश्य के साथ शुभम ने 'संतोषा फर्नीचर' की शुरुआत की थी. आज, फ्लिपकार्ट के माध्यम से उनके उत्पाद देश भर के कई घरों में मौजूद हैं. यह कामयाबी स्थानीय कारीगरों कोबड़े और बेहतर सपने देखने के लिए प्रेरणा दे रही है्.