पेसमेकर एक मेडिकल उपकरण है, जो किसी इंसान के दिल को उसके सामान्य तरीके से धड़कने में मदद करता है. सीने में लगा पेसमेकर मरीज के दिल को इलेक्ट्रिक पल्स यानी बिजली के स्पंदन भेजता है, जिससे दिल सामान्य गति से काम करता रहता है. जो कि किसी भी इंसान के लिए बेहद जरूरी है. देखें वीडियो