Chennai में एक व्यक्ति की तीसरी बार Kidney Transplant की गई. Madras Medical Mission में ये तीसरी किडनी ट्रांसप्लांट की गई. हैरान करने वाली बात यह है कि patient के body में अब 5 Kidneys हो गईं हैं. अस्पताल के Dr. S Saravanan ने उस शख्स की kidney transplant की जिसकी high blood pressure के कारण पहले कई बार surgery सफल नहीं हो सकी थी. ऐसे में doctors की टीम को भी सावधान रहना पड़ा क्योंकि मरीज की हाल ही में triple bypass surgery हुई थी.