scorecardresearch
 

Mental Health: कहीं आपकी मेंटल हेल्थ ना बिगाड़ दे सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल, ऐसे पाएं छुटकारा

सोशल मीडिया का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आपकी मेंटल हेल्थ केे लिए घातक हो सकता है. मनोचिकित्सकों के मुताबिक, सोशल मीडिया डिप्रेशन और एंग्जाइटी के सबसे बड़े कारणों में से एक है. आइए जानते हैं सोशल मीडिया के दुष्परिणाम और इससे छुटकारा पाने के उपाय.

Advertisement
X
Mental Health News (Image: Freepik)
Mental Health News (Image: Freepik)

ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें सुबह उठते ही सोशल मीडिया चेक करने की आदत होती है और अगर वे ऐसा ना करें तो उनके मन में एक अजीब सी बैचेनी होने लगती है. आज के इस डिजिटल युग में इंसान सोशल मीडिया पर इतना अधिक निर्भर है कि उसे नहीं पता कि इसके बिना क्या करना है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप इसका एक उदाहरण है. सोशल मीडिया ने हमें अपने परिवार और दोस्तों के साथ जुड़ने में मदद जरूर की है, लेकिन यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक खतरा बना गया है. 

सोशल मीडिया के दुष्परिणाम

मनोचिकित्सकों के मुताबिक, सोशल मीडिया की वजह से लोगों में डिप्रेशन, एंग्जाइटी और नींद से जुड़ी समस्याएं काफी देखने को मिल रही हैं. कई लोग लाइक्स, कमेंट्स व फॉलोअर्स के जाल में बुरी तरह से फंस चुके हैं और दूसरों की जिंदगी से अपनी लाइफ की तुलना कर मानसिक रोगों का शिकार हो रहे हैं. पेन मेडिसिन और मैकलीन अस्पताल के शोध के अनुसार, सोशल मीडिया चिंता और अवसाद के सबसे बड़े कारणों में से एक है. 

ऐसे छुड़ाएं सोशल मीडिया की लत

1. आप पूरे दिन में सोशल मीडिया का कितना इस्तेमाल करते हैं, उसे ट्रेक करें और पूरे दिन में एक घंटे से ज्यादा वक्त सोशल मीडिया पर ना बिताएं. 
2. अपने खाली समय में प्रकृति में समय बिताएं, किताबें पढे़ं या फिर ऐसा कोई काम करें, जिसे करने से आपको खुशी मिलती है.
3. परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं. अपनी भावनाओं को उनसे शेयर करें और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद लें. 
4. नियमित एक्सरसाइज तनाव को कम करने और मूड को बेहतर बनाने में मदद करती है. इसलिए रोजाना व्यायाम करें. इसके अलावा मेडिटेशन करने से भी मानसिक शांति मिलती है. 
5. रात के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे नींद खराब होती है. अच्छी मेंटल हेल्थ के लिए रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement