scorecardresearch
 

क्या हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज खा सकते हैं देसी घी? जानें फायदे-नुकसान और खाने का तरीका

देसी घी को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. आयुर्वेद में भी इसके कई फायदों के बारे में बताया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसे खाने का सही तरीका क्या है?

Advertisement
X
Ghee clarified butter desi yellow color in glass jar with spoon made from wood on natural wooden background close up view. Selective soft focus. Text copy space.
Ghee clarified butter desi yellow color in glass jar with spoon made from wood on natural wooden background close up view. Selective soft focus. Text copy space.

देसी घी भारत में सदियों से उपयोग में है और इसे अक्सर हार्ट हेल्थ के लिए खतरनाक माना जाता था. लेकिन हाल ही में सेलिब्रिटी तथा डाइटिशियनों की सलाह से देसी घी की लोकप्रियता बढ़ रही है. आइए जानते हैं देसी घी खाने के फायदे और नुकसानों के बारे में और साथ ही जानें किन बातों का रखें इसे खाते वक्त ध्यान-

देसी घी के फायदे

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण- देसी घी में ब्यूटरेट पाया जाता है, जो शरीर में सूजन और दर्द को कम करता है. पुराने समय में चोट या जलने पर देसी घी लगाने की परंपरा इसी वजह से है. यह अर्थराइटिस जैसे क्रॉनिक इंफ्लेमेशन में भी राहत देता है और जोड़ों की चिकनाई बनाकर हड्डियों को मजबूत करता है.

मोटापे और वेट कंट्रोल- देसी घी में कन्ज्यूगेटेड लिनोलिक एसिड (CLA) होता है, जो शरीर के एक्स्ट्रा फैट को कम करने में मदद करता है. कई लोगों के लिए देसी घी का सेवन वजन कंट्रोल करने में मददगार हो सकता है.

कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ- देसी घी में पाए जाने वाले मोनोअनसैचुरेटेड ओमेगा-3 फैटी एसिड हार्ट के लिए अच्छे माने जाते हैं. ये कोलेस्ट्रोल के लेवल को कंट्रोल कर हार्ट संबंधी बीमारियों के खतरे को कम करते हैं. अगर इसे सीमित मात्रा में बैलेंस्ड डाइट के साथ लिया जाए तो यह दिल की सेहत को सुधार सकता है.

देसी घी के नुकसान और सावधानियां

- देसी घी हाई कैलोरी वाला होता है और अगर इसकी मात्रा कंट्रोल न की जाए तो इससे वजन बढ़ने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल का लेवल भी बढ़ सकता है, जो हार्ट डिजीज का कारण बन सकता है.

- वजन कम करने या हार्ट हेल्थ के लिए इसे ज्यादा मात्रा में लेने की गलती न करें. मात्रा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

- देसी घी का ज्यादा सेवन सूजन कम करने और मोटापा घटाने के फायदे के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है.

सही मात्रा और सेवन के तरीके

- एक दिन में 2 से 3 छोटे चम्मच देसी घी लेना सुरक्षित और फायदेमंद माना जाता है.

- अगर आप अपनी डाइट में देसी घी शामिल कर रहे हैं तो बाकी तेलों खासकर जो हेल्थ के लिए कम फायदेमंद होते हैं, उनकी मात्रा कम करनी चाहिए. इसका मतलब है कि 2-3 चम्मच देसी घी लेने के लिए बाकी तेलों का उपयोग कम करना जरूरी है.

 - बैलेंस डाइट में देसी घी के साथ हल्दी और सरसों के तेल का कॉम्बिनेशन सही रहता है.

देसी घी एक नेचुरल और अनप्रोसेस्ड फूड है जिसमें कई पोषक तत्व और विटामिन होते हैं. इसके कई हेल्थ बेनेफिट्स हैं जैसे सूजन कम करना, वजन कंट्रोल करना और हार्ट हेल्थ में सुधार करना. हालांकि, सभी चीजों की तरह देसी घी का भी सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. ज्यादा सेवन से इसकी कैलोरी की वजह से मोटापा बढ़ सकता है और हार्ट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए इसे बैलेंस डाइट के साथ, सही मात्रा में और सही तरीके से लेना चाहिए.

 देसी घी हेल्थ के लिए फायदेमंद है अगर इसे सीमित मात्रा में लिया जाए. यह इंफ्लेमेशन कम करता है, वजन कंट्रोल रखने में मदद करता है और हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा है. हालांकि इसका ज्यादा सेवन हानिकारक हो सकता है. एक दिन में 2-3 छोटे चम्मच खाना सुरक्षित रहता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement