
पुलिसकर्मियों पर हमला करती भीड़ का एक विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में सड़क किनारे कुछ पुलिसकर्मी खड़े हुए हैं, और लोगों की भीड़ धीरे-धीरे वहां इकट्ठा हो रही है. देखते ही देखते ये भीड़ पुलिस वालों से झगड़ते हुए उनपर हमला कर देती है. मारपीट होते ही पुलिस वाले अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने लगते हैं. लेकिन, आक्रामक भीड़ उनका पीछा करती हुई नजर आती है. भीड़ में कई लोग सिर पर सफेद टोपी भी लगाए हुए हैं.
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई एक घटना बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “पश्चिम बंगाल पुलिस एवं रैपिड एक्शन फोर्स का पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों द्वारा किया गया हमला यह बता रहा है कि यहां की राज्य सरकार प्रशासन चलाने में विफल हो चुकी है. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, गृहमंत्री श्री @AmitShah जी से निवेदन है कि राज्य सरकार पर कार्रवाई होनी चाहिए.” इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
ऐसे ही एक फेसबुक पोस्ट पर एक व्यक्ति ने कमेंट किया, “राष्ट्रपति शासन लगा कर सबसे पहले ममता बनर्जी को जेल भेजा जाए तभी बंगाल सुधर सकता है.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि 2020 का है जब पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन का पालन कराने गए पुलिस वालों पर भीड़ ने हमला कर दिया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 28 अप्रैल, 2020 के एक एक्स पोस्ट में मिला. इतनी बात तो यहीं साफ हो जाती है कि ये वीडियो कम-से-कम पांच साल पुराना है.
इसके बाद हमें इस वीडियो से जुड़ी 28 अप्रैल, 2020 की एक खबर मिली. इसके मुताबिक ये घटना हावड़ा जिले के टिकियापारा में उस वक्त हुई थी, जब कुछ पुलिसकर्मी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए इस इलाके में पहुंचे थे.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए टिकियापारा के एक बाजार में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जब पुलिसवालों ने लोगों को अपने घरों में लौट जाने को कहा, तो गुस्से में लोग पुलिस पर पथराव करने लगे. इस घटना में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
बता दें कि 2020 में कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया था. तब, लोगों से लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मियों और स्वास्थकर्मियों पर हमले के कई मामले सामने आए थे. हावड़ा की ये घटना भी उसी वक्त की है.
साफ है, लॉकडाउन के वक्त हावड़ा में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के पांच साल पुराने वीडियो को अभी का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)