scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अमेरिका में चोरी के आरोप में पकड़ी गई भारतीय महिला का नहीं है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में एक भारतीय महिला ने सुपरमार्केट से एक लाख रुपये से ज्यादा का सामान चुराया. आजतक फैक्ट चेक की जांच में सामने आया कि यह वीडियो न अमेरिका का है और न ही इसमें दिख रही महिला भारतीय है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो अमेरिका में सुपरमार्केट से चोरी के आरोप में पकड़ी गई भारतीय महिला अनाया अवलानी का है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ना तो ये वीडियो अमेरिका का है और ना ही इसमें दिख रही महिला कोई भारतीय है. ये वीडियो मैक्सिको के एक स्टोर में हुई चोरी की घटना का है.

सोशल मीडिया पर एक भारतीय महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिस पर आरोप लगा है कि उसने अमेरिका के इलिनॉय में एक सुपरमार्केट से बिना पैसे दिए एक लाख रुपए से ज्यादा का सामान बाहर ले जाने की कोशिश की. पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना 1 मई 2025 की है और महिला का नाम अनाया अवलानी बताया जा रहा है.

अब इसी घटना के संदर्भ में एक और वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें एक महिला को कुछ लोग पकड़कर उसके कपड़ो में से सामान बाहर निकलवा रहे हैं. 

कहा जा रहा है कि ये महिला अनाया अवलानी है और ये वीडियो उस समय का है जब उसकी सुपरमार्केट में चोरी पकड़ी गई थी.

वीडियो को शेयर कर एक फेसबुक यूजर ने लिखा है, “भारतीय मूल की कट्टर शेरनी ‘अनन्या अलवानी’ ने अमेरिका में कटा दी भारत की नाक. एक लाख रुपए से ज्यादा के कपड़े भर लिए टॉप के नीचे. अनन्या उर्फ जिमिशा अपने परिवार के सदस्यों से मिलने अमेरिका गई . CCTV फुटेज में कर्मचारियों ने देखा तो खदेड़कर पकड़ा.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ना तो ये वीडियो अमेरिका का है और ना ही इसमें दिख रही महिला कोई भारतीय है. ये वीडियो मैक्सिको के एक स्टोर में हुई चोरी की घटना का है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो “El Universal” नाम के एक मेक्सिकी मीडिया संस्था के यूट्यूब चैनल पर 5 मई, 2025 को अपलोड हुआ मिला. वीडियो के साथ दी जानकारी के मुताबिक, इस महिला ने कपड़े चुराने के लिए गर्भवती होने का नाटक किया था, लेकिन वो रंगे हाथ पकड़ी गई थी. 

कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें इस घटना को मेक्सिको का बताया गया है. एल मेक्सिकानो की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रही महिला की पहचान 31 साल की डेनिएला करीना "एन" के रूप में हुई थी. ये घटना मेक्सिको के साल्टिलो शहर में स्थित एक स्टोर के बाहर की है जहां इस महिला को सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. घटना 29 अप्रैल की है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला की संदिग्ध हरकतों की वजह से वहां के सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए थे जिसके बाद उन्होंने महिला से पूछताछ शुरु कर दी और पाया कि महिला गर्भवती नहीं है. महिला ने तकरीबन 10 जोड़ी जींस और कई ब्लाउज़ चोरी किए थे.

कई अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया कि ये घटना मेक्सिको के प्लाजा पैटियो, यूलालियो गुटियरेज बुलेवार्ड स्थित एक स्टोर में हुई थी.

Advertisement

इस महिला को सुरक्षाकर्मियों ने हजारों रुपए का सामान छिपाकर स्टोर से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए पकड़ा था. हालांकि, कुछ ही दिनोंं में इस महिला को कोर्ट ने रिहा कर दिया था. 

साफ है, मेक्सिको में हुई चोरी की घटना को अमेरिका में चोरी के आरोप पकड़ी गई भारतीय महिला अनाया अवलानी का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

रिपोर्ट - आशीष कुमार 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement