scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: भजनलाल शर्मा के एक्सीडेंट की अफवाह वायरल, ये है वीडियो की असल कहानी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग सड़क पर एकत्रित नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान के भजनलाल शर्मा के काफिले की दुर्घटना की है. हालांकि आजतक की फैक्ट चेक टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के एक्सीडेंट का वीडियो है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
न तो भजनलाल शर्मा का कोई एक्सीडेंट हुआ है और न ही ये वीडियो किसी दुर्घटना का है. हालांकि, 2024 में भजनलाल शर्मा के काफिले का एक्सीडेंट जरूर हुआ था जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. 

क्या राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की कार का एक्सीडेंट हुआ है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के साथ कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है.

वीडियो किसी हाइवे का लगता है जहां लोगों की भारी भीड़ और कई गाड़ियां दिख रही हैं. दावे के मुताबिक, ये दुर्घटना जोधपुर में हुई है. 

लोग वीडियो के साथ कैप्शन में लिख रहे हैं, “मुख्यमंत्री भजनलाल का खतरनाक एक्सीडेंट जोधपुर…” इस दावे के साथ वीडियो को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है. 

Fact check bhajan Lal

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि न ही भजनलाल शर्मा का कोई एक्सीडेंट हुआ है और न ही ये वीडियो किसी दुर्घटना का है. हालांकि, 2024 में भजनलाल शर्मा के काफिले का एक्सीडेंट जरूर हुआ था जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. 

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि इसे राजस्थान कांग्रेस नेता व विधायक सचिन पायलट के फैन पेजेस ने 11 जून को शेयर किया था.

Advertisement

वीडियो के साथ लिखा गया था कि राजस्थान के दौसा में दिवंगत कांग्रेस नेता व सचिन के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर पंडाल के बाहर लाखों लोग इकट्ठा हुए.  

11 जून को वायरल वीडियो से मिलते-जुलते और भी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे. इन्हें भी राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा में इकट्ठा हुए लोगों का बताया गया है. साथ ही वायरल वीडियो में राजेश पायलट के पोस्टर भी दिख रहे हैं. 

Fact check bhajan Lal

इस साल 11 जून को राजेश पायलट की 25वीं में पायलट के स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. सभा में सचिन पायलट और अशोक गहलोत सहित कई दिग्गज कांग्रेस नेता शामिल हुए थे. दौसा, राजेश पायलट का संसदीय क्षेत्र था. 

भजनलाल के काफिले का एक्सीडेंट

भजनलाल के एक्सीडेंट के बारे में सर्च करने पर हमें दिसंबर 2024 की कई खबरें मिलीं. एनडीटीवी की खबर में बताया गया है कि जयपुर के एनआरआई चौराहे पर भजनलाल के काफिले का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें एक ASI सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी. कई घायल भी हुए थे. 

ये दुर्घटना तब हुई थी जब काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ियों से तेज रफ्तार एक कार टकरा गई थी. टक्कर में पुलिस की दो बोलेरो कार क्षतिग्रस्त हो गई थीं. 

हादसे के समय भजनलाल शर्मा भी काफिले में मौजूद थे. सूचना मिलते ही सीएम खुद गाड़ी से उतरे थे और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली थी. एक घायल को खुद भजनलाल ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचवाया था. 

Advertisement

इसके अलावा, भजनलाल का हाल में कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है. अगर ऐसा हुआ होता तो इसे लेकर कई खबरें छपतीं. लेकिन हमें ऐसी कोई हालिया खबर नहीं मिली. इस तरह ये साफ हो जाता है कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा भ्रामक है. 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement