scorecardresearch
 

पाकिस्तान के जनरल सरेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे हैं सफेद झूठ, ये रहे सबूत

फर्जी अकाउंट बनाकर प्रोपेगेंडा फैलाने वाले पाकिस्तानियों के हथकंडे के बारे में अब हर कोई जान चुका है. लेकिन, अब तो बात हद से पार हो गई है. पाकिस्तान की सेना ने बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक भारतीय सैन्य अधिकारी के बयानों को काटछांट कर दिखाया.

Advertisement
X
Fact Check Cover Pic
Fact Check Cover Pic

फर्जी अकाउंट बनाकर प्रोपेगेंडा फैलाने वाले पाकिस्तानियों के हथकंडे के बारे में अब हर कोई जान चुका है. लेकिन, अब तो बात हद से पार हो गई है. पाकिस्तान की सेना ने बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक भारतीय सैन्य अधिकारी के बयानों को काटछांट कर दिखाया. ये वीडियो जानबूझकर इस तरह एडिट किया गया, कि बयान का मतलब ही बदल जाए और वो पाकिस्तान के एजेंडे में फिट बैठे.

दरअसल, 11 मई को पाकिस्तान के DG ISPR अहमद शरीफ चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस’ के बारे में जानकारी दी थी. इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का चेहरा बन चुकीं भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह का एक वीडियो चलाया. ये वीडियो 10 मई को हुई विदेश मंत्रालय की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का था.

इस स्टोरी में हम आपको ऐसे चार सबूत पेश कर रहे हैं जिन्हें देखकर पता लगता है कि पाकिस्तानी सेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्योमिका के बयान को किस हद तक तोड़-मरोड़ कर पेश किया. अहमद शरीफ चौधरी ये साबित करना चाहते थे कि पाकिस्तान ने सिर्फ सैन्य ठिकानों पर ही हमला किया था, न कि रिहायशी इलाकों पर. इसके लिए पास्तिानी सेना ने व्योमिका सिंह के बयान से 'रिहायशी इलाके' शब्दों को हटा ही दिया.

Advertisement

Fact Check 1st

उन्होंने व्योमिका के बयान का वो हिस्सा हटा दिया जिसमें वो कहती हैं कि भारत ने पाकिस्तानी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया.  

Fact Check 2nd

असली कॉन्फ्रेंस में व्योमिका ने जहां भी इस बात का जिक्र किया था कि पाकिस्तान ने भारत के आम नागरिकों को निशाना बनाया, भारत के खिलाफ झूठा प्रचार किया, और किस तरह पाकिस्तान में चुने हुए ठिकानों को भारत ने अपना निशाना बनाया- उन सभी हिस्सों को हटा दिया गया.

Fact Check 3rd

व्योमिका के बयान का वो हिस्सा भी हटा दिया गया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान द्वारा पंजाब और राजस्थान के एयर बेसेज को नष्ट करने के झूठे दावे का खंडन किया था.  

Fact Check 4th

विंग कमांडर व्योमिका के पूरे बयान का वीडियो यहां देखा जा सकता है. वहीं, पाकिस्तान ने जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये सारे झूठ बोले, उसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement