
सोशल मीडिया पर किसी हाइटेक स्टेडियम का एक अचंभित कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कई लोग लखनऊ का इकाना स्टेडियम बता रहे हैं. वीडियो में दिखता है कि ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच स्थित एक स्टेडियम देखते ही देखते ऊपर बनी गुंबदनुमा छत से ढक जाता है.
वीडियो को शेयर कर लोग लिख रहे हैं कि लखनऊ के इस विख्यात स्टेडियम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था.
आज (29 अक्टूबर) को इकाना स्टेडियम में विश्व कप 2023 का भारत-इंग्लैंड मैच खेला जाएगा. इसी संदर्भ में ये वीडियो वायरल है. एक यूजर ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री 'योगी आदित्यनाथ' जी के कर कमलों द्वारा लखनऊ में 'इकाना स्टेडियम' बना था. ये दुनिया का पहला हाईटेक स्टेडियम बना है जिसमें बारिश भी मैच में खलल नहीं डाल सकती है. " ऐसे ही एक पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है.

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नहीं, बल्कि कनाडा के टोरोंटो में स्थित रोजर्स सेंटर का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस स्टेडियम के फोटो और वीडियो वाली कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स में इस जगह का नाम रोजर्स सेंटर बताया गया है, जिसे स्काईडोम के नाम से भी जाना जाता है. ये कनाडा के टोरोन्टो में स्थित है.
इस स्टेडियम का निर्माण 1989 में हुआ था. ये स्टेडियम कनाडा की जानी मानी बेसबाल टीम टोरंटो ब्लू जेज का होम ग्राउंड है, जहां वो अपने घरेलू मैच खेलते हैं.
इस स्टेडियम की खास बात इसकी गुंबदनुमा छत है जो खराब मौसम में पूरे स्टेडियम को ढक देती है ताकि कोई मैच या कार्यक्रम रुक न सके. अपने समय में ये विश्व का पहला ऐसा स्टेडियम था.
इस स्टेडियम की छत बंद होने के और भी कई वीडियोज यूट्यूब पर मौजूद हैं जिन्हें यहां और यहां देखा सकता है.
वहीं, इकाना स्टेडियम का निर्माण उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शासनकाल में शुरू हुआ था. अगर ये स्टेडियम छत ढकने वाली ऐसी किसी तकनीक से लैस होता, तो मीडिया में इस बात का जिक्र जरूर होता, लेकिन हमें ऐसी को रिपोर्ट नहीं मिली. इस स्टेडियम की तस्वीरों को नीचे देखा जा सकता है.

साफ है, कनाडा के मशहूर स्टेडियम के एक वीडियो को लखनऊ का इकाना स्टेडियम बताकर शेयर किया जा रहा है.