scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ब्राजील की सड़क धंसने का वीडियो, अयोध्या के रामपथ का बताकर हुआ वायरल

वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने फेसबुक पर लिखा है, “सोशल मीडिया से पता चला है कि यह वीडियो अयोध्या के राम पथ का है. इसे बहुत ऊँचे खर्च से बनाया गया है. पंच महाभूतों से परे महावतारी नरेंद्र मोदी ने इस सबका उद्घाटन किया था. हाल देखिये”. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये अयोध्या का नहीं बल्कि दो साल पुराना ब्राजील का वीडियो है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कैसे अयोध्या के नवनिर्मित रामपथ की सड़क धंसने के कारण एक महिला गड्ढे में गिर गई.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये अयोध्या का नहीं बल्कि दो साल पुराना ब्राजील का वीडियो है. हालांकि, हाल फिलहाल में बारिश के बाद अयोध्या के रामपथ पर भी कई जगहों पर सड़क धंस गई थी.

अयोध्या का बताकर सोशल मीडिया पर विचलित कर देने वाला एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो किसी सड़क का है जहां से एक महिला निकलते हुए दिख रही है. लेकिन अचानक सड़क का एक हिस्सा धंस जाता है और महिला उसके भीतर भरे पानी में गिर जाती है.

कहा ये जा रहा है कि ये वीडियो अयोध्या के नवनिर्मित रामपथ का है जिसे 844 करोड़ की लागत से बनाया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी की आलोचना की जा रही है कि कैसे पहली बारिश में अयोध्या में हुए विकास की पोल खुल गई. 

वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने फेसबुक पर लिखा है, “सोशल मीडिया से पता चला है कि यह वीडियो अयोध्या के राम पथ का है. इसे बहुत ऊँचे खर्च से बनाया गया है. पंच महाभूतों से परे महावतारी नरेंद्र मोदी ने इस सबका उद्घाटन किया था. हाल देखिये.”. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये अयोध्या का नहीं बल्कि दो साल पुराना ब्राजील का वीडियो है. हालांकि, हाल फिलहाल में बारिश के बाद अयोध्या के रामपथ पर भी कई जगहों पर सड़क धंस गई थी. 

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसे लेकर जून 2022 में छपी ब्राजील की कई रिपोर्ट्स मिलीं. मीडिया संस्था ‘O Povo’ की खबर के मुताबिक, ये घटना ब्राजील के कैस्कावेल शहर की है जहां मारिया रोसिलीन नाम की एक महिला सड़क धंसने से बने गड्ढे में गिर गई थी.

महिला को वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाला था जैसा कि वायरल वीडियो में भी दिख रहा है. खबरों में लिखा है कि इस सड़क का जो हिस्सा धंसा था उसका निर्माण थोड़े समय पहले हुआ था. इसी वजह से जब महिला उस हिस्से के ऊपर से निकली तो वो धंस गया.  

ब्राजील की मीडिया संस्था UOL ने भी इस बारे में एक वीडियो रिपोर्ट 3 जून 2022 को यूट्यूब पर शेयर की थी. अयोध्या पुलिस ने भी वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का एक्स पर खंडन किया है और फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. 

 पिछसे हफ्ते अयोध्या में हुई भारी बारिश के बाद रामपथ पर कई जगह सड़क धंस गई, जिससे जलभराव हो गया. मामले में सीएम योगी के आदेश पर छह पीडब्ल्यूडी और जल निगम के अधिकारियों को ससपेंड कर दिया गया है. ‘टाइम्स नाउ’ की खबर के अनुसार, गुजरात की एक कंपनी को भी नोटिस दिया गया है जिसके पास इलाके के रख-रखाव का जिम्मा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement