scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की नई तारीखों वाली इस फर्जी नोटिस पर न करें यकीन

उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की नई तारीखें राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाना है. परीक्षा रद्द होने के बाद राज्य सरकार ने दोबारा परीक्षा कराने का ऐलान किया था. इस बीच सोशल मीडिया पर परीक्षा की नई तारीख के दावे के साथ एक पोस्ट वायरल है. आजतक फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल पोस्ट की पड़ताल की.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की जो परीक्षा हाल ही में कैंसिल हो गई थी, अब वो 20 और 21 जून को होगी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये नोटिस फर्जी है. खबर लिखे जाने तक इस परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा नहीं हुई थी.

पेपर लीक के आरोपों के बाद कैंसिल हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा क्या अब 20 और 21 जून को होगी? सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित नोटिस को शेयर करते हुए कुछ लोग यही कह रहे हैं.

इस नोटिस में लिखा है कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों की भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को होने वाली जो परीक्षा निरस्त हो गई थी, अब वो 20 और 21 जून हो होगी. नोटिस को देखकर ऐसा लगता है कि इसे 'अवर सचिव (भर्ती), उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ' ने 28 फरवरी, 2024 को जारी किया है.

एक फेसबुक यूजर ने इस नोटिस को पोस्ट करते हुए लिखा, "रेडी रहो."  

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये नोटिस फर्जी है. 1 मार्च, 2024 को ये खबर लिखे जाने तक तक यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ था.  

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

सबसे पहले हमने 'उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड' की आधिकारिक वेबसाइट 'uppbpb.gov.in' और इसके सोशल मीडिया हैंडल्स देखे. यहां हमें यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली.

Advertisement

'uppbpb.gov.in' वेबसाइट के नोटिस सेक्शन में इस परीक्षा की बाबत पिछला नोटिस 24 फरवरी, 2024 को जारी किया गया था. इसमें इसके कैंसिल होने की बात लिखी है. वेबसाइट में इसके बाद इस परीक्षा के बारे में और कोई अपडेट नहीं है.

'उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड' ने 29 फरवरी को एक ट्वीट के जरिये वायरल नोटिस को फर्जी बताया.  

हमने इस बारे में और जानकारी पाने के लिए 'उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड' के कार्यालय में फोन किया. वहां के एक अधिकारी ने हमें बताया गया कि ये परीक्षा कब होगी, इसे लेकर अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को सोशल मीडिया के बजाए आधिकारिक वेबसाइट की जानकारियों पर यकीन करना चाहिए.

हाल ही में जब यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द हुई, तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे छह महीने के अंदर दोबारा कराने की बात कही थी.  

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement