scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: लखनऊ में मछलियों की बारिश होने के दावे का सच ये है

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मछलियों की बारिश हुई है. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो कुछ और ही सच्चाई सामने आई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई मछलियों की बारिश.
Social Media users
सच्चाई
ये ईरान के यासुज शहर का मई 2024 का वीडियो है. ये कहना मुश्किल है कि वहां वाकई आसमान से मछलियां बरसी थीं या वीडियो में कुछ फर्जीवाड़ा किया गया है. लेकिन बवंडर होने पर ऐसा होना मुमकिन है.

उत्तर भारत में मानसून ने अभी तक दस्तक नहीं दी है, लेकिन अगर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो लखनऊ में तो बारिश हो गई है. बस अंतर इतना है कि यह बारिश पानी की नहीं बल्कि मछलियों की है. 

इंस्टाग्राम पर यह अजीबो-गरीब दावा एक वीडियो के साथ किया जा रहा है. ये वीडियो किसी सड़क पर शूट किया गया है जहां कारों के बीच ऊपर से कई सारी मछलियां गिरते हुए दिख रही हैं. इनमें से कुछ मछलियां जिंदा भी हैं. एक व्यक्ति मछली उठाकर कैमरे में दिखा रहा है.

वीडियो को शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है, 'उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मछलियों की हुई बारिश, अब प्रलय आने वाला है.' वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

अमेरिका

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये लखनऊ का नहीं बल्कि ईरान का मई 2024 का वीडियो है. ये कहना मुश्किल है कि वहां वाकई आसमान से मछलियां बरसी थीं या वीडियो में कुछ फर्जीवाड़ा किया गया है. लेकिन बवंडर आने पर ऐसा होना मुमकिन है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसे लेकर छपीं कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. ‘इकोनामिक टाइम्स’ की 6 मई 2024 की खबर में बताया गया है कि ईरान के यासुज इलाके में लोग तब सकते में आ गए जब उन्होंने मछलियों की बारिश होते देखी.

उस समय इस वीडियो को ईरान के यासुज का बातकर ‘स्काई न्यूज अरबिया’ ने भी खबरें छापी थीं.

हालांकि कुछ लोगों का यह भी मानना था कि यह वीडियो फर्जी है. हमें ऐसी कोई रिपोर्ट भी नहीं मिली, जिसमें पुख्ता तौर पर बताया गया हो कि यासुज में यह घटना वाकई हुई थी. हालांकि, हमने इस बात की पुष्टि जरूर कर ली कि वीडियो यासुज में ही शूट किया गया है.

वीडियो में कारों के पीछे एक पार्क दिख रहा है जहां बड़े पत्थरों पर जानवरों के पुतले खड़े हैं. हमने गूगल मैप्स की मदद से यासुज में इस जगह को ढूंढ निकाला. इस जगह का नाम संगी स्क्वायर है. गूगल मैप्स पर इसकी तस्वीरें मौजूद हैं जो वायरल वीडियो में दिख रही जगह से मेल खाती हैं. 

अमेरिका

क्या मछलियों की बारिश होना मुमकिन है?

जब समुद्र या किसी महासागर से चक्रवाती तूफान गुजरता है तो यह अपने साथ मछलियां, मेंढक, कछुआ जैसे छोटे जीव अपने साथ आसमान में खींच ले जाता है. 

Advertisement

यह जीव तूफान में तब तक घूमते रहते हैं जब तक हवा की गति कम नहीं हो जाती. जैसे ही गति कम होती है यह जीव जमीन पर गिरने लगते हैं. हालांकि, ऐसी बारिश बहुत कम देखने को मिलती है. इसे एनिमल रेन भी कहा जाता है. खबरों के अनुसार, 2022 में ऐसा एक मामला तेलंगाना से सामने आया था, जिसमें जगतियाल शहर के लोगों ने भारी बारिश के बीच आसमान से मछलियां गिरने का दावा किया था. ऐसी ही एक घटना अमेरिका के टेक्सास में भी होने का दावा किया गया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement