scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: दुबई में जमीन धसने के नाम पर वायरल ये वीडियो इंडोनेशिया के ज्वालामुखी का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. फेसबुक पर शेयर किए गये इस वीडियो में जमीन में एक बहुत बड़ा गड्ढा नजर आ रहा है, जिसे लोग ऊपर से खड़े होकर देख रहे हैं. गड्ढे में से धुआं निकलते भी देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दुबई में जमीन धंस रही है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो न तो दुबई का है और न ही इसमें कोई जमीन धंस रही है. ये वीडियो इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में स्थित ज्वालामुखी माउंट ब्रोमो का है.

भयानक बाढ़ के बाद क्या अब दुबई में जमीन धसने लगी है? दरअसल, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा कर रहे हैं. हैरान कर देने वाला ये वीडियो किसी ड्रोन से रिकॉर्ड किया गया है, जिसके साथ लिखा है, "दुबई में भी जमीन धसने लगी."

फेसबुक पर शेयर किए गये इस वीडियो में जमीन में एक बहुत बड़ा गड्ढा नजर आ रहा है, जिसे लोग ऊपर से खड़े होकर देख रहे हैं. गड्ढे में से धुआं निकलते भी देखा जा सकता है.  

दुबई

इंस्टाग्राम पर भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया गया है, जिसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KOMAL SINGH (@komal73151)


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो दुबई का नहीं बल्कि इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में स्थित ज्वालामुखी माउंट ब्रोमो का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स करने पर हमें ये Amity School of Earth and Environmental Sciences के फेसबुक पेज पर मिला. यहां वीडियो को 9 जुलाई, 2019 को शेयर किया गया था. वीडियो को इंडोनेशिया स्थित माउंट ब्रोमो ज्वालामुखी का बताया गया है. 

इस बारे में थोड़ा और सर्च करने पर हमें 'टीवी9 भारतवर्ष' की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में कहा गया कि ये ज्वालामुखी इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में स्थित है. खबर के मुताबिक, माउंट ब्रोमो नाम के इस सक्रिय ज्वालामुखी से हमेशा आग और धुआं निकलता रहता है. इस हैरतअंगेज नजारे को देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक आते हैं.

Advertisement

दुबई

इसके अलावा, फेसबुक पर कल्चर ट्रिप नाम के एक वेरिफाइड ट्रैवल पेज पर हमे माउंट ब्रोमो के कुछ ड्रोन शॉट्स देखने को मिले. इन शॉट्स में वायरल क्लिप भी मौजूद है. ये वीडियो कुछ ब्लॉगर्स की अलग-अलग क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है. वायरल वीडियो वाले हिस्से में किसी हैंड्रिस कुर्लू के नाम के यूट्यूब चैनल को क्रेडिट दिया गया है. 

खोजने पर हमें हैंड्रिस कुर्लू का यूट्यूब चैनल भी मिला. हेंड्रिस, इंडोनेशिया के रहने वाले हैं और ब्लॉग्स बनाते हैं. हैंड्रिस के यूट्यूब चैनल पर तो हमें असली वीडियो नहीं मिला, लेकिन उनके फेसबुक पेज से ये जरूर पता चला कि अगस्त 2017 में वो माउंट ब्रोमो घूमने गए थे, और 15 अगस्त 2017 को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर माउंट ब्रोमो का एक 4K ड्रोन वीडियो अपलोड किया था, जो अब डिलीट हो चुका है. 

'नेशनल ज्योग्राफिक' में छपे एक ट्रैवल आर्टिकल में हमें माउंट ब्रोमो की एक तस्वीर मिली. इस तस्वीर में भी लोगों को माउंट ब्रोमो पर खड़े देखा जा सकता है.  

दुबई

'द हिंदू बिजनेस लाइन' के एक ट्रैवल ब्लॉग के अनुसार, माउंट ब्रोमो की ऊंचाई 2329 मीटर है . 2016 में इसमें आखिरी बार विस्फोट हुआ था. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो बीते 200 सालों में इस ज्वालामुखी में पचास  से ज्यादा विस्फोट हो चुके हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement