किसी शख्स पर हमला करके उसके घर में घुसते चोरों का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो किसी घर के सीसीटीवी फुटेज जैसा लगता है. इस घर के आंगन में कुछ लोग हाथों में डंडे लिए चुपचाप घुस आते हैं और फिर घर के बाहर लगे नल को चला कर छिप जाते हैं. पानी की आवाज सुनकर कुछ देर में एक शख्स घर का दरवाजा खोलकर बाहर आता है. जैसे ही वो नल बंद करने लगता है, आंगन में छिपे लोग पीछे से आ कर उसपर हमला कर देते हैं. सिर पर डंडे से वार कर ये लोग उसे जख्मी कर देते हैं और फिर उसे जमीन पर लेटा हुए छोड़कर घर के अंदर चले जाते हैं.
वीडियो के अंदर टेक्स्ट में लिखा है, “सावधान रहें. चोरी करने का नया तरीका, आपके घर पर भी ऐसा हो सकता है.”
खबर लिखे जाने तक ऐसे एक वीडियो को 40 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और 40 हजार लाइक कर चुके हैं.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी असल घटना का नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 14 अक्टूबर 2021 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. इस वर्जन में वीडियो के नीचे लिखा है कि ये लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गया है.
थोड़ा और खोजने पर हमें 2 अक्टूबर 2021 का एक यूट्यूब वीडियो मिला, जिसे 'Karate and Fitness Tutorial' नाम के एक चैनल ने शेयर किया था. ये वायरल वीडियो का लंबा वर्जन है. इसमें साफ तौर पर डिस्क्लेमर मौजूद है, कि ये वीडियो जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाया गया है. वायरल वीडियो में से डिस्क्लेमर वाले हिस्से को हटा दिया गया है.
वीडियो के आखिर में एक शख्स मलयालम में बताता है कि ये वीडियो, केरल के कन्नूर शहर में उस वक्त हुई चोरी की एक घटना पर आधारित है. वीडियो के जरिये ये शख्स लोगों को ऐसे हमलों से खुद को बचाने की सीख देता है. साथ ही, ये शख्स खुद एक कराटे ट्रेनर है जो लोगों को सेल्फ डिफेंस सिखाता है.
इस यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो जैसे और भी कई स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद हैं, जिनमें साफ तौर पर डिस्क्लेमर देखा जा सकता है. हाल ही में, 20 नवंबर, 2024 को इस शख्स ने एक बार फिर से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सफाई दी थी कि ये किसी असल घटना का नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो था.
साफ है, एक आदमी पर हमला कर उसके घर में घुसते चोरों का एक स्क्रिप्टेड वीडियो, असल घटना मान कर शेयर किया जा रहा है.