यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में विवादित टिप्पणी देने के बाद उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. सिर्फ उन पर ही नहीं, समय रैना, इंफ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा और कई अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज हो चुका है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है वो जिसमें वो रोते हुए बोल रहे हैं कि उन्हें पछतावा हो रहा कि उनकी वजह से पूरा काम बंद हो गया. वीडियो में आगे वो कहते हैं कि पूरी टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वीडियो में वो गाली भी दे रहे हैं.
वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि ये इलाहाबादिया का अभी का वीडियो है जो उन्होंने विवाद होने के बाद बनाया है. वीडियो को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया.. Hello @BeerBicepsGuy उर्फ़ रणवीर अल्लाहाबादी... काम बंद होने की वजह से बुरा नहीं लगना चाहिए बल्कि तुझे इसलिए बुरा लगना चाहिए कि तूने उस माँ के बिस्तर पे नज़र दौड़ाई जिसने तुझे पैदा किया”. फेसबुक पर भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि रणवीर इलाहाबादिया का ये वीडियो 2021 का है जब उन्हें कोविड हो गया था.
कैसे पता की सच्चाई?
कीवर्ड सर्च की मदद से खोजने करने पर हमें रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला जिसे 7 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया था. वीडियो का टाइटल है, “This Is NOT Clickbait - My Covid-19 Experience | Vlog 24”. इस वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा 30 सेकंड के बाद देखा जा सकता है.
यहां इलाहाबादिया बता रहे हैं कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला है और उन्हें अब 14 दिनों तक घर में बंद रहना पड़ेगा जिससे उनका काम बंद हो गया है. आठ मिनट लंबे इस वीडियो में उनकी टीम भी बता रही है कि इलाहाबादिया के बिना कोविड काल में वो कैसे काम कर रहे हैं.
यहां ये बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो लगभग चार साल पुराना है. इसका हाल ही में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में हुए विवाद से कोई संबंध नहीं है. हालांकि, इस विवाद के बढ़ जाने के बाद इलाहाबादिया ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने बयान पर माफी मांगी थी.