तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से हरा दिया. वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच मार्च 2025 में पांच मैचों टी-20 सीरीज भी हुई थी जिसे न्यूजीलैंड ने 4-1 से जीत लिया था.
अब सोशल मीडिया पर इसी सीरीज के एक मैच का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच मैच में अचानक सभी फ्लडलाइट्स बंद हो जाती हैं और स्टेडियम में अंधेरा छा जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर रहे लोगों का कहना है कि ये घटना पाकिस्तान के स्टेडियम में हुई है. एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “जिस चोरी की बिजली से यहां वाले मस्त फोन चार्ज कर के मोदी को गालियां दे रहें हैं. वो बिजली पाकिस्तान में मैच के दौरान तक चली गई.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न्यूजीलैंड के बे ओवल इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड का है, न कि पाकिस्तान का. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की ये सीरीज न्यूजीलैंड में खेली गई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो को कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें ये 5 अप्रैल 2025 के एक एक्स पोस्ट में मिला. पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना न्यूजीलैंड के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड की है. स्टेडियम की लाइट तब बंद हुई थी जब न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब डफी, पाकिस्तानी बल्लेबाज तैयब ताहिर को गेंद डालने ही वाले थे. बीच ओवर में ही स्टेडियम की सभी लाइटें बंद हो गईं थीं, जिससे मैच कुछ समय के लिए रुक गया था. हालांकि, लाइट के वापस आते ही खेल फिर से शुरू हो गया था.
हमें इस घटना पर 5 अप्रैल को छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं जिनमें वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब को देखा जा सकता है. खबरों के मुताबिक , ये घटना न्यूजीलैंड के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड में 5 अप्रैल को खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान की है.
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पटखनी देते हुए 43 रन से हराया था और सीरीज 3-0 से जीत ली थी. यहां ये बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो जिस मैच का है वो पाकिस्तान में नहीं बल्कि न्यूजीलैंड में खेला गया था.

हालांकि पाकिस्तान में भी ऐसा कई बार देखने को मिला है जब चलते मैच के बीच में ही कुछ फ्लडलाइट्स बंद हो गई हों और खेल रुक गया हो.
रिपोर्ट - आशीष कुमार