scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ये वीडियो मस्जिद पर पत्थरबाजी का नहीं, आंध्र प्रदेश के उगादी त्योहार का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बीजेपी समर्थकों ने आंध्र प्रदेश के एक गांव में एक मस्जिद पर पत्थरबाजी की है. वीडियो में किसी गली में भारी भीड़ इकट्ठा नजर आ रही है जो पूरे जोश से दूसरी तरफ कुछ फेंक रही है. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो बीजेपी के ये लोग एक पुरानी मस्जिद पर पत्थर फेंक रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि आंध्र प्रदेश के कैरुप्पला गांव में बीजेपी कार्यकर्ता एक पुरानी मस्जिद पर पत्थरबाजी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो कैरुप्पला गांव में हर साल होने वाले उगादी त्योहार का है, जिसमें एक प्रथा के अनुसार लोग एक-दूसरे पर गाय का गोबर फेंकते हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बीजेपी समर्थकों ने आंध्र प्रदेश के एक गांव में एक मस्जिद पर पत्थरबाजी की है. वीडियो में किसी गली में भारी भीड़ इकट्ठा नजर आ रही है जो पूरे जोश से दूसरी तरफ कुछ फेंक रही है. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो बीजेपी के ये लोग एक पुरानी मस्जिद पर पत्थर फेंक रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'AP: कुरनूल ज़िला के कैरुपुला गांव में भाजपा समर्थक एक पुरानी मस्जिद पर पत्थर फैंक रहे हैं. यह है मोदी का नया भारत? यदि अब भी आंखें न खोली तो ये आदमी भारत को पत्थरों और गुफाओं के युग में वापस ले जायेगा!' इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Fact Check

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो आंध्र प्रदेश के कैरुप्पला में हर साल होने वाले उगादी त्योहार का है. इसमें लोग गाय के गोबर को एक दूसरे पर फेंकते हैं.

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल दावे के बारे में खोजने पर हमें कैरुप्पला में किसी मस्जिद पर हुई पत्थरबाजी की कोई खबर नहीं मिली. वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च के जरिये खोजने पर हमें वायरल वीडियो जैसा ही एक दूसरा वीडियो मिला. इसे फेसबुक पर मीडिया संस्था “द वीक” ने 8 अप्रैल 2019 को पोस्ट किया था. इसके टाइटल में लिखा है, “आंध्र प्रदेश के कैरुप्पला गाँव में गाय के गोबर के साथ वार्षिक उगादी पर्व मनाया गया.”

Advertisement

इस जानकारी के आधार पर सर्च करने पर “द वीक” की एक रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो बेहतर क्वालिटी में मौजूद है. इस रिपोर्ट में भी यही जानकारी दी गई है कि वीडियो उगादी पर्व का है. “द वीक” ने ये रिपोर्ट 8 अप्रैल 2019 को छापी थी जिसके आधार पर ये कहा जा सकता है कि वायरल वीडियो 2019 का है.

खोजने पर हमें पता चला कि हर साल हिन्दू नव वर्ष के मौके पर आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के कैरुप्पला में उगादी पर्व मनाया जाता है जिसमें लोग एक दूसरे पर गाय का गोबर फेंकते हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, लोग टीम बना कर एक-दूसरे पर गाय के गोबर से हमला करते हैं. इसे पिडाकाला समारम कहा जाता है.

ऐसे शुरू हुई ये प्रथा

न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, ये सैकड़ों साल पुरानी प्रथा है. माना जाता है कि देवी भद्रकाली और देव वीरभद्र की शादी होनी थी. वीरभद्र उन्हें शादी के लिए पहल कर रहे थे और उनका पीछा कर रहे थे. भद्रकाली ने उनसे कहा कि अगर वो शादी के लिए आए तो वो उनके ऊपर गाय का गोबर फेंक देंगी. जब अगले दिन वीरभद्र शादी के लिए आए तो भद्रकाली ने गांववालों से कहा कि उनके ऊपर गोबर से हमला किया जाए. इसके बाद दोनों देवी-देवताओं के अनुयायी एक दूसरे पर गोबर से हमला करने लगे. हालांकि, इस घटना के बाद दोनों की शादी हो गई.

Advertisement

कैरुप्पला के गांववाले मानते हैं कि गोबर से हमला करने से लोगों की सेहत सुधरती है, और गांव में अच्छी बारिश होती है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement