एग्जाम सेंटर पर समय से ना पहुंच पाना हर छात्र के सबसे बड़े डरों में से एक होता है. खास तौर पर तब, जब सेंटर काफी दूर हो. कुछ ऐसी ही परेशानी यूपी पीईटी 2022 के कई परीक्षार्थियों को भी झेलनी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे छात्रों की बड़ी संख्या रही जिन्होंने दूसरे जिलों में एग्जाम सेंटर पड़ने की शिकायत की.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी सरकार के विभागों में ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 15-16 अक्टूबर को पीईटी की परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा के लिए 37 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया.
इसी बीच सोशल मीडिया पर इस परीक्षा से जोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कई सारे लोगों से भरी एक ट्रेन दिखाई दे रही है. ट्रेन की सीटों, दरवाजों और यहां तक की ट्रेन की छत पर भी लोग खचा-खच भरे हुए हैं. सोशल मीडिया पोस्ट्स की मानी जाए तो ये पीईटी परीक्षा देने जा रहे छात्रों की हालिया तस्वीर है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, "उत्तर प्रदेश के UPSSSC PET परीक्षा में शामिल होने वाले 37 लाख अभ्यर्थियों को मोदी योगी की तरफ से हवादार सुविधाएं."
ऐसी ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का यूपी ही नहीं, बल्कि भारत से भी कोई लेना-देना नहीं है. ये बांग्लादेश का कम से कम चार साल पुराना वीडियो है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने वीडियो के कीफ्रेम्स निकाल कर उन्हें 'यांडेक्स' पर रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने पर हमें मई 2022 का एक ट्वीट मिला जिसमें मौजूद वीडियो, वायरल वीडियो से काफी मिलता-जुलता है. इतनी बात तो यहीं साबित हो जाती है कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. इसे शेयर करने वाले शख्स के ट्विटर बायो में लिखा है कि वो बांग्लादेश का रहने वाला है.
ट्रेन के इंजन पर एक लाल रंग का लोगो भी दिखाई दे रहा है. हमने इस लोगो के बारे में थोड़ी खोजबीन की. स्टॉक फोटो वेबसाइट एलेमी पर हमें बांग्लादेश रेलवे की ट्रेनों की कुछ तस्वीरें मिलीं. हमने पाया कि वायरल वीडियो वाली ट्रेन की तरह इन तस्वीरों में भी ये लोगो ट्रेन के इंजन पर सामने की ओर लगा हुआ है.
मिसाल के तौर पर, ढाका की 6600 सीरीज वाली ट्रेन की तस्वीर यहां देखी जा सकती है. इसके अलावा ये लोगो बांग्लादेश रेलवे के लालमोनिरहाट रेलवे डिवीजन के फेसबुक पेज पर भी मौजूद है.
इसके अलावा, वायरल वीडियो वाली ट्रेन के डिब्बों पर बांग्ला भाषा में 'बांग्लादेश रेलवे' भी लिखा हुआ है.
कीवर्ड्स की मदद से हमें इस वीडियो का एक लम्बा वर्जन यूट्यूब ( https://youtu.be/8KsAXigNGTs?t=163 ) पर जून 24, 2018 को शेयर हुआ मिला.
वीडियो के नीचे लिखा है कि ये राजशाही एक्सप्रेस ट्रेन है जो बांग्लादेश की राजधानी ढाका से चपैनवाबगंज जिले की ओर जा रही थी और ईद के त्योहार की वजह से ट्रेन में भारी भीड़ देखने को मिली.
रेलवे स्टेशनों में रही भीड़
पीईटी परीक्षा के दौरान यूपी के कई रेलवे स्टेशनों पर अव्यवस्था को दिखाती तस्वीरें कई मीडिया रिपोर्ट्स में देखने को मिलीं. परीक्षा के दूसरे दिन यानी 16 अक्टूबर को अमर उजाला की रिपोर्ट में सीतापुर जंक्शन की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिनमें लोगों को ट्रेन की खिड़कियों तक से अंदर घुसते देखा जा सकता है.
(रिपोर्ट: संजना सक्सेना)