scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: उत्तर-पूर्वी राज्यों में आई बाढ़ के नाम पर वायरल हो रहा ये वीडियो AI से बना है

देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों के कई इलाके इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा जिसमें किसी पहाड़ी इलाके में बाढ़ आई हुई दिख रही है. वही कुछ ने ये दावा भी किया है ये सिक्किम के हालात को दिखाता है. आजतक की टीम ने इस वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उत्तर-पूर्वी राज्यों में बाढ़ ने तबाही मचाई है.
Social media users
सच्चाई
ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया है. हालांकि, ये बात सच है कि उत्तर-पूर्वी राज्यों में बाढ़ ने वाकई कहर बरपाया हुआ है.

भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों के कई हिस्से इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. इस कहर में अभी तक कम-से-कम 44 की मौत हो चुकी है, और बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हैं. 

इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा जिसमें किसी पहाड़ी इलाके में बाढ़ आई हुई दिख रही है. कई गाड़ियां इसमें फंसी हुई हैं. वीडियो को कुछ लोग असम का बताकर शेयर कर रहे हैं, वहीं कुछ ने ये दावा भी किया है ये सिक्किम के हालात को दिखाता है.

इन दावों के साथ ये वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

‘दैनिक भास्कर’ ने भी इस वीडियो के स्क्रीनशॉट को अपनी खबर में लगाया है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया है. 

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो को गूगल लैंस की मदद से सर्च करने पर हमें ये ‘PAVOROSO’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 28 मई 2025 को शेयर किया गया था. लेकिन, यहां वीडियो के साथ पुर्तगाली भाषा में ये साफ तौर पर बताया गया है कि इसे AI से बनाया गया है. 

Advertisement

इस चैनल पर AI से बने ऐसे तमाम वीडियो भरे पड़े हैं जिनमें बाढ़, सुनामी या किसी प्राकृतिक आपदा को दिखाया गया है. ब्राजील के इस चैनल के अबाउट सेक्शन में साफ तौर पर लिखा हुआ है कि यहां AI वीडियो डाले जाते हैं.

हमें भी इस वीडियो में ऐसे कुछ सबूत दिखे जिनसे ये कहा जा सकता है कि ये वीडियो नकली है. जैसे, वीडियो में मौजूद एक गाड़ी का सिर्फ आधा हिस्सा दिखाई दे रहा है. वहीं, पास खड़ा एक ट्रक अजीब तरह से डगमगा रहा है. 

साथ ही एक खास बात- देखने में लगता है कि बाढ़ का पानी किसी नदी या नाले से आ रहा है, लेकिन पीछे की तरफ देखें तो वहां कोई नदी नहीं दिखती, बल्कि सिर्फ सड़क नजर आ रही है.

गूगल के सिंथ आईडी (SynthID) डिटेक्टर टूल ने भी इस वीडियो को गूगल AI से बना हुआ बताया. बता दें कि इस टूल से ये पता चल जाता है कि कोई तस्वीर या वीडियो, गूगल के किसी AI टूल की मदद से बनाया गया है या नहीं.

साफ है, भयंकर बाढ़ का ये वीडियो AI से बना है. हालांकि, उत्तर-पूर्वी राज्यों में आई बाढ़ ने भी वाकई तबाही मचाई है, जिसकी तस्वीरों को इस खबर में देखा जा सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement