शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. फोटो में गौर करने वाली बात ये है कि इसमें उद्धव ठाकरे, राहुल के आगे झुक कर हाथ जोड़े खड़े दिख रहे हैं. राहुल ने हाथ में गुलदस्ता पकड़ा हुआ है. फोटो को शेयर करते हुए कई लोग लिख रहे हैं कि कुर्सी के लालच में उद्धव ठाकरे, उम्र में छोटे राहुल गांधी को झुक कर प्रणाम कर रहे हैं.
फोटो को शेयर करते हुए एक्स पर एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, “कुर्सी का लालच, सत्ता का लालच इंसान से क्या-क्या करवा देता है. उद्धव ठाकरे राहुल गांधी से 15 साल बड़े हैं. और बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि मैं कभी दिल्ली दरबार में नहीं झुक सकता और यह बात उन्होंने तब कही थी जब बाला साहब ठाकरे की वोट देने का अधिकार छीन लिया गया था तब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आप माफी मांग कर मामले को खत्म करेंगे तो बालासाहेब ठाकरे ने कहा की कांग्रेस के दिल्ली दरबार में हिजड़े झुकते हैं”.
इस कैप्शन के साथ ये फोटो एक्स और फेसबुक पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो फर्जी है. असल में उद्धव ने इस तरह झुक कर अरविंद केजरीवाल के मां-बाप को प्रणाम किया था. उस दौरान ली गई फोटो से उद्धव वाला हिस्सा उठाकर राहुल-उद्धव की एक दूसरी फोटो में जोड़ दिया गया है.
कैसे पता की सच्चाई?
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें मूल तस्वीर न्यूज एजेंसी ‘आईएएनएस’ के 7 अगस्त 2024 के एक ट्वीट में मिली. इस फोटो में उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी के बराबर में खड़े होकर उन्हें गुलदस्ता भेंट करते देखे जा सकते हैं. ट्वीट में इस फोटो के साथ मुलाकात की कई और भी तस्वीरें हैं.
ट्वीट में दी गई जानकारी के अनुसार, उद्धव की राहुल गांधी से ये मुलाकात, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर 7 अगस्त को हुई थी. इस मीटिंग में उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे, कांग्रेस नेता व सांसद केसी वेणुगोपाल और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत भी मौजूद थे. असली तस्वीर केसी वेणुगोपाल और शिवसेना (यूबीटी) के एक्स हैंडल से भी ट्वीट की गई थी.
Had a pleasant meeting with Sh. Uddhav Thackeray ji at INC President Sh. Mallikarjun @kharge ji’s residence along with LOP Sh. @RahulGandhi ji. pic.twitter.com/Fv3SrrvFGT
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) August 7, 2024
कुछ खबरों में बताया गया है कि ये मुलाकात महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की गई थी. मीटिंग में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई थी. बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी, ‘महाविकास अघाड़ी’ गठबंधन का हिस्सा हैं.
वायरल फोटो में उद्धव वाला हिस्सा उनकी एक दूसरी फोटो में से लिया गया है जिसमें वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता को झुक कर प्रणाम करते दिख रहे हैं. ये फोटो 8 अगस्त को आम आदमी पार्टी ने ट्वीट की थी. ये मुलाकात केजरीवाल के घर पर हुई थी. इसी फोटो से उद्धव वाले हिस्से को उठाकर फर्जी तस्वीर को बनाया गया है.