scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: फर्जी है डॉ अंबेडकर को नमन करते किम जोंग की ये तस्वीर

फोटोशॉप की मदद से असली तस्वीर को फ्लिप कर उसमें बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को जोड़ दिया गया है. इससे यह बात साफ हो जाती है की वायरल तस्वीर फर्जी है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया.
किसने किया दावा-
सच्चाई
वायरल तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर में किम जोंग उन जापान के एक साधु को नमन कर रहे हैं.

मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती थी. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. वायरल तस्वीर को देखने में ऐसा लग रहा है कि किम जोंग उन बाबा साहेब की प्रतिमा के आगे घुटने पर बैठकर उन्हें नमन कर रहे हैं.

p1_041620125758.jpg

पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.

क्या है सच्चाई?

इस तस्वीर को फोटोशॉप की मदद से तैयार किया गया है. असली तस्वीर में किम जोंग उन जापान के एक साधु को नमन कर रहे हैं.

2_041620010429.jpg

इस फर्जी तस्वीर को सोशल मीडिया पर हजार से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. फोटो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है- "तानाशाह किमं जोंग ने आज उत्तर कोरिया में बाबा साहब जी का जन्मदिन मनाकर बाबा साहब के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की जिस किंम जोंग के आगे पूरी दुनिया झुकती है वो तानाशाह किंम जोंग भी आज बाबा साहब जी के सामने झुकर सलाम करता हैं..."

Advertisement

कैसे की पड़ताल?

तस्वीर को फ्लिप करके इंटरनेट पर रिवर्स सर्च करने पर हमें असली तस्वीर मिल गई.

'Inter-Religious Federation for World Peace' नाम की एक वेबसाइट पर असली तस्वीर को पिछले साल फरवरी में पोस्ट किया गया था. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक तस्वीर में जापान के एक साधु Terasawa Junsei हैं, जिन्हें किम जोंग उन नमन कर रहे हैं.

p3_041620010639.jfif

दरअसल फोटोशॉप की मदद से असली तस्वीर को फ्लिप कर उसमें बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को जोड़ दिया गया है.

यहां पर यह बात साफ हो जाती है की वायरल तस्वीर फर्जी है, जिसे अंबेडकर जयंती के वक्त शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement