scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: दिये जलाकर विधि-विधान से पूजा करता ये शख्स न्यूजीलैंड का गृहमंत्री नहीं है 

सोशल मीडिया पर एक विदेशी व्यक्ति का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. उन्हें न्यूजीलैंड का गृहमंत्री बताया जा रहा है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में दिख रहे शख्स न्यूजीलैंड के मंत्री नहीं, बल्कि एक अमेरिकी योगा टीचर हैं, जिन्होंने एक भारतीय अभिनेत्री से शादी की है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो न्यूजीलैंड के गृहमंत्री का है, जिन्होंने सनातन धर्म अपना लिया है. 
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो में दिख रहे शख्स न्यूजीलैंड के मंत्री नहीं, बल्कि टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया के पति ब्रेंट हैं.  

जमीन पर हाथ जोड़कर बैठे प्रार्थना करते एक विदेशी व्यक्ति का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इस शख्स के ठीक सामने कुछ पत्ते रखे हैं जिनपर स्वास्तिक बना हुआ है, और आस-पास दिये जल रहे हैं. वीडियो में हंसराज रघुवंशी का अयोध्या राम मंदिर पर बना गाना ‘युग राम राज का आ गया’ सुनाई दे रहा है. 


सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये शख्स न्यूजीलैंड के गृहमंत्री हैं, जिन्होंने सनातन धर्म अपना लिया है. ऐसे ही एक फेसबुक पोस्ट में वीडियो के साथ लिखा है, “पूरे विश्व में सनातन धर्म अपनाने की मची होड़. न्यूजीलैंड के गृहमंत्री ने अपनाया सनातन धर्म.”


फैक्ट चेक
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में दिख रहे शख्स न्यूजीलैंड के मंत्री नहीं, बल्कि एक अमेरिकी योगा टीचर हैं, जिन्होंने एक भारतीय अभिनेत्री से शादी की है.


कैसे पता लगाई सच्चाई?

अगर न्यूजीलैंड के कोई बड़े मंत्री हिन्दू धर्म अपनाते, तो इस बारे में खबरें जरूर छपतीं. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि न्यूजीलैंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ( https://www.beehive.govt.nz/ ) के मुताबिक वहां ‘गृह मंत्री’ नाम का कोई पद ही नहीं है.    


वायरल वीडियो में एक जगह इंस्टाग्राम के लोगो के साथ ‘IBRENTGOBLE’ लिखा हुआ है. गूगल सर्च की मदद से हमें इसी नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला जो ब्रेंट गोबल नाम के एक व्यक्ति का है. इस अकाउंट पर 2 नवंबर 2023 को वायरल वीडियो शेयर किया गया था. 

Advertisement

इसके कैप्शन का हिन्दी में अनुवाद कुछ इस तरह है: “कल रात एलेक्स का नामकरण हुआ. हालांकि हिन्दू धर्म मेरी परवरिश का हिस्सा नहीं है, लेकिन मुझे उन रीति-रिवाजों में शामिल होना पसंद है, जो मेरी पत्नी और उसके परिवार के लिए मायने रखते हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि मेरा बेटा अपनी जिंदगी में खूबसूरती से आगे बढ़े, चुनौतियों का सामना करे, जुनून के साथ लड़े और खुले दिल से प्यार करे.” ⁣

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Brent Goble (@ibrentgoble)


इसके बाद हमें ब्रेंट गोबल के बारे में छपी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. दरअसल, ब्रेंट अमेरिका में पले-बढ़े हैं और भारत में बतौर योगा टीचर काम करते हैं. वो टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया के पति हैं, जो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘नच बलिए’, और ‘बिग बॉस’ जैसे कई शोज  में काम कर चुकी हैं. साल 2017 में आशका ने ईसाई रीति-रिवाजों के साथ ब्रेंट से शादी की थी और साल 2023 में बेटे विलियम एलेक्जेंडर को जन्म दिया था. अपने अकाउंट पर उन्होंने पति ब्रेंट के साथ कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की हैं. 

 

 


साफ है, टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया के पति को न्यूजीलैन्ड का मंत्री बताकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement