एक महिला और एक बच्चे के शवों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में एक महिला का शव पेड़ से लटका है और उसके ठीक बगल के तालाब में एक बच्चे का शव तैर रहा है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ की तस्वीर है.
हाल ही में देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की चर्चा की थी और जोर दिया था कि कैसे महामारी के संकट के दौरान भारत को आत्मनिर्भर बनना चाहिए. उसके बाद से ‘आत्मनिर्भर’ शब्द चर्चा में है.
एक ट्विटर यूजर Rayaan Ali ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर जो खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दे.”
![]()
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह तस्वीर भारत की नहीं, बल्कि बांग्लादेश की है.
स्टोरी लिखे जाने तक रेयान के इस ट्वीट को 500 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और 300 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है. इसी तरह के गलत दावे के साथ यह तस्वीर फेसबुक पर भी वायरल है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
AFWA की पड़ताल
गूगल रिवर्स सर्च की मदद से हमने पाया कि कई बांग्ला न्यूज वेबसाइट्स में इससे मिलती-जुलती तस्वीरों के साथ इस घटना के बारे में बताया गया है.
बांग्ला ट्रिब्यून के मुताबिक, यह घटना हाल ही में बांग्लादेश के नोआखली जिले में हुई, जहां पुलिस ने 29 मई को बीबी मरियम नाम की महिला और उसकी ढाई महीने की बेटी के शव बरामद किए.
मरियम के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन का अक्सर उसके पति के साथ झगड़ा होता था. झगड़े का कारण एक्ट्रा मैरिटल अफेयर था. इसी कारण उसकी बहन और भतीजी की हत्या हो गई.
एक अन्य रिपोर्ट भी कहती है कि घटना के बाद मृतक महिला के पति के परिवार के सभी सदस्य फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच करेगी. बांग्लादेशी न्यूजपेपर ‘द डेली ऑब्जर्वर ’ ने भी इस घटना के बारे में खबर प्रकाशित की थी.
इस तरह, इन सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि वायरल पोस्ट में तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वायरल तस्वीर भारत की नहीं, बल्कि बांग्लादेश की है.