
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर पड़ी छापेमारी में अब तक 351 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कैश बरामद हो चुका है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बीच अब छापेमारी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसी अलमारी और बिस्तर पर नोटों की गड्डियों का अंबार लगा हुआ है. वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक ये रेड हाल ही में कानपुर के पीयूष जैन नाम के एक बीजेपी नेता के घर पड़ी है, जिसमें 250 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं. कई लोग ये आरोप लगा रहे हैं कि चूंकि ये छापेमारी एक बीजेपी नेता के घर हुई है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी और मीडिया इस घटना पर मौन हैं.
फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “झारखंड से राज्यसभा सांसद (प्रतिष्ठित कारोबारी) धीरज साहू के घर पड़ी रेड से 300 करोड रुपए का अनुमानित राशि सामने आई तब मीडिया और भारतीय जनता पार्टी सहित अंध भक्तों ने हाय तौबा मचाई. अब यह भाजपा नेता के घर 250 ढाई सौ करोड रुपए से अधिक की बेनामी संपत्ति मिली है. तब अब क्या गोदी मीडिया, देश का चौथा स्तंभ मिडिया, अंधभक्त इतना ही तांडव मचा पाएंगे भाजपाई.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि न तो ये वीडियो हालिया है और न ही ये छापेमारी किसी बीजेपी नेता के घर हुई थी. ये वीडियो साल 2021 में कानपुर के एक व्यापारी के घर पड़ी रेड का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘एएनआई’ का एक ट्वीट मिला. 24 दिसम्बर, 2021 के इस ट्वीट में छापेमारी का एक वीडियो मौजूद है. वायरल वीडियो में इसी रेड की एक तस्वीर मौजूद है. ट्वीट के मुताबिक ये छापेमारी कानपुर के पीयूष जैन नाम के एक व्यापारी के घर पड़ी थी.
इसके बाद हमें इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. ‘आजतक’ की खबर के मुताबिक दिसंबर 2021 में कानपुर के रहने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर रेड पड़ी थी. 120 घंटे की जांच के बाद, पीयूष के कानपुर और कन्नौज वाले घरों से 196 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कैश बरामद हुआ था. इसके अलावा, उनके घर से 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन का तेल भी मिला था.
खबरों के मुताबिक महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस अहमदाबाद की टीम ने 23 दिसंबर, 2021 को पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर रेड मारी थी, जो चार दिनों तक चली थी. छापेमारी के बाद 27 दिसम्बर को पीयूष पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया था. हालांकि, पूछताछ और अदालती कार्रवाई के बाद उन्हें सितंबर 2022 में बेल मिल गई थी. गौरतलब है कि इस मामले में पीयूष जैन पर 497 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई गई है.
साल 2021 में गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि पीयूष जैन का समाजवादी पार्टी के नेता पुष्पराज जैन उर्फ पंपी से संबंध है. हालांकि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पुष्पराज ने इस बात को पूरी तरह बेबुनियाद बताया था. उस वक्त ‘यूपी तक’ की टीम ने पीयूष जैन के पड़ोसियों से भी बातचीत की थी. सभी पड़ोसियों ने भी पीयूष के किसी भी राजनैतिक पार्टी से संबंध होने की बात को गलत बताया था.
इसके अलावा, कानपुर से ‘आजतक’ संवाददाता रंजय सिंह ने भी हमसे इस बात की पुष्टि की कि बीजेपी के किसी भी नेता के घर हाल-फिलहाल में कोई रेड नहीं हुई है. वायरल वीडियो 2021 में एक व्यापारी के घर पड़ी रेड का है.