scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ये भारत-पाक क्रिकेट फैंस 'जय श्रीराम' की धुन पर नहीं, 'इश्क तेरा तड़पावे' की धुन पर थिरक रहे थे

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसे शेयर करते हुए कई लोग कह रहे हैं कि मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद दोनों देशों के प्रशंसकों ने 'जय श्रीराम' गाने पर एकसाथ डांस किया. इस वीडियो में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए कई सारे लोग डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का है जहां भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने मिलकर 'जय श्रीराम' गाने पर डांस किया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
इस वीडियो को एडिट करके इसमें 'जय श्रीराम' गाना जोड़ा गया है. हकीकत में भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस पंजाबी गाने 'इश्क तेरा तड़पावे' पर डांस कर रहे थे.

ऑस्‍ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले का स्‍टेज सज चुका है. ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड, और ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए भारत का मुकाबला इंग्‍लैंड से और पाकिस्‍तान की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी. सेमीफाइनल के मुकाबले नौ और 10 नवंबर को खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को होगा.

भारतीय टीम ने सुपर-12 स्टेज में कुल पांच मैच खेले जिनमें से चार में उसे जीत हासिल हुई. 

इन मुकाबलों के दौरान उत्साहित क्रिकेट फैंस के डांस करने के भी कई वीडियो सामने आए. मिसाल के तौर पर, बांग्लादेशी टीम पर भारतीय टीम की रोमांचक जीत के बाद भारतीय फैंस ने नागिन डांस करके अपनी खुशी जाहिर की. 


इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसे शेयर करते हुए कई लोग कह रहे हैं कि मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद दोनों देशों के प्रशंसकों ने 'जय श्रीराम' गाने पर एकसाथ डांस किया. 

इस वीडियो में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए कई सारे लोग डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोगों के हाथ में भारत का तिरंगा है तो कुछ के हाथ में पाकिस्तानी झंडा है. एक लड़की डीजे की भूमिका में है. साथ ही, गाना बज रहा है, 'हर घर में अब एक ही नाम, जय श्रीराम, हर घर में अब एक ही नाम, एक ही नारा गूंजेगा'. 

Advertisement

वीडियो पर एक जगह लिखा है, 'एमसीजी में एकता'. दरअसल एमसीजी, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को कहते हैं. 
 

 

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'भारत का बच्चा-बच्चा जयश्री राम बोलेगा'. 


खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को तकरीबन 34 हजार लोग लाइक कर चुके थे. 

क्रिकेट


इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस पंजाबी गायक सुखबीर के गाने 'इश्क तेरा तड़पावे' पर डांस कर रहे थे. 

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें वो वीडियो मिल गया जिसमें से वायरल वीडियो लिया गया है. एक मिनट तीन सेकंड के इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने 25 अक्टूबर, 2022 को पोस्ट किया था जिसे बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने रीट्वीट किया था. इस वीडियो में भारत-पाक क्रिकेट फैंस 'ओ हो हो हो, इश्क तेरा तड़पावे' गीत पर डांस कर रहे हैं, न कि 'जय श्रीराम' गीत पर. साफ पता लग रहा है कि वीडियो को एडिट करके इसमें 'जय श्रीराम' के बोल वाला गीत अलग से जोड़ा गया है. 
 

'इश्क तेरा तड़पावे' गीत पर डांस करते क्रिकेट प्रशंसकों के इस वीडियो के बारे में 'एनडीटीवी', 'ईटीवी भारत', 'दैनिक जागरण' और 'दैनिक भास्कर' जैसी कई मीडिया वेबसाइट्स में रिपोर्ट भी छपी थीं. 

Advertisement

23 अक्टूबर को यानी दिवाली से एक दिन पहले, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान को हराया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो इसी मैच के दिन का है. 
 

हाल ही में जब जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराया था, तब भी एक फर्जी वीडियो ये कहते हुए शेयर किया जा रहा था कि​ जिम्बाब्वे की टीम ने 'जय श्रीराम' गाने की धुन पर डांस किया. उस वक्त भी हमने उसकी सच्चाई बताई थी. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement