क्रिकेट विश्वकप में भारत की हार के बाद लगातार फर्जी खबरें वायरल हो रही हैं. और अब कुछ लोग कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया गया है.
ऐसा कहने वाले लोग न्यूज रिपोर्ट जैसा दिखने वाला एक वीडियो शेयर कर रहे हैं. इसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- "वर्ल्डकप फाइनल में रोहित शर्मा को बेईमानी से आउट करने वाले ट्रेविस हेड पर ICC ने ठोका 5 करोड़ का जुर्माना".
नीचे आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले की फोटो लगी है. साथ ही, एक डायलॉग बॉक्स में लिखा है- 'हेड पर 5 करोड़ जुर्माना दो साल जेल.' वहीं, ट्रेविस हेड की फोटो के साथ भी एक डायलॉग बॉक्स है जिसमें लिखा है, 'मैच दोबारा करा लो पर जुर्माना वापस ले लो.'
वीडियो के वॉइसओवर में बताया जाता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बेईमानी से आउट करने के चलते आईसीसी ने ट्रेविस हेड पर करोड़ों का जुर्माना लगा दिया है.
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “वर्ल्डकप फाइनल में रोहित शर्मा को बेईमानी से आउट करने वाले Dravis Head पर ICC ने ठोका जुर्माना.”
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

"आजतक फैक्ट चेक" ने पाया कि आईसीसी द्वारा क्रिकेट विश्व कप 2023 के बाद ट्रेविस हेड पर जुर्माना लगाने की बात पूरी तरह गलत है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
ट्रेविस हेड इस साल विश्व कप के हीरो बनकर उभरे. वो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल- दोनों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीतने वाले चौथे खिलाड़ी हैं.
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद ट्रेविस हेड की तारीफ में कई खबरें छपीं.
जाहिर है, अगर ऐसे में आईसीसी उनके खिलाफ जुर्माना लगाने जैसी कोई कार्रवाई करता, तो इसके बारे में सभी जगह चर्चा होती. पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली.
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी ऐसी कोई जानकारी नहीं है.
हमने ये वीडियो कुछ खेल पत्रकारों को भी भेजा. उनका भी यही कहना था कि इसमें बताई गई बातें पूरी तरह बेबुनियाद हैं.
वायरल पोस्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि ट्रेविस हेड ने बेईमानी से रोहित शर्मा को आउट किया था. ये बात पूरी तरह गलत है, जिसका हमने फैक्ट चेक भी किया था. इसे यहां पढ़ा जा सकता है.
ट्रेविस पर पहले लग चुका है जुर्माना
साल 2021 में 'आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप' के दौरान आईसीसी ने अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर ट्रेविस हेड पर मैच फीस के 15 प्रतिशत का जुर्माना लगाया था.
वहीं, 'एबीपी न्यूज' और 'नेशनल ट्रिब्यून' की खबरों के मुताबिक, साल 2018 में उन पर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मैच फीस के 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया था. कथित तौर पर, उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ खेले गए ऑस्ट्रेलिया के एक घरेलू क्रिकेट मैच में अंपायर के निर्णय को लेकर आपत्ति जताई थी.